सोलन। जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन को लेकर ठोडो ग्राउंड तैयार है। प्रात: करीब 11 बजे सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री विद्या स्टोक्स तिरंगा फहराएंगी। 11.05 पर मुख्यातिथि परेड का निरीक्षण करेंगी। 11:10 पर मार्च पास्ट और 11:20 पर चीफ गेस्ट संबोधित करेंगी।
करीब 11:35 पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का दौर चलेगा। देशभक्ति गीतों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शमरोड स्कूल, जेएनवी, साईं संजीवनी इंस्टीट्यूट सोलन, आईटीआई, सीनियर सेकेंडरी स्कूल नालागढ़ और शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान के विद्यार्थी देश भक्ति का रंग जमाएंगे। सह आयुक्त ज्योति राणा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान विभिन्न झांकियां भी निकाली जाएंगी। इसमें चुनाव आयोग की झांकी मुख्य आकर्षण रहेगी। कल्याणकारी योजनाओं को लेकर कुछ विभागों की झांकियां भी प्रस्तुत की जाएंगी।
उपायुक्त मीरा मोहंती ने बताया कि तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। करीब 10:40 पर मुख्यातिथि का शहीद स्मारक पर आगमन होगा। सेना की जेटीसी 14 के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। शहीदों को श्रद्धा के फूल अर्पित करने के बाद कार्यक्रम शुरू होगा।
सम्मानित होने वालों की फेहरिस्त में एससीईआरटी में आयोजित प्रतियोगिताओं में अव्वल रहीं धर्मशाला कालेज की मनीषा धीमान, पावंटा साहेब की रणदीप कौर और रोहड़ू से बबीता राय को सम्मान दिया जाएगा। वाटर टैक्स कलेक्शन ब्रांच की नीलम गोयल और कर्मचारी रूप राम को सम्मान प्रस्तावित है।
एएसपी सोलन पदम सिंह चौहान ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। प्रवेश द्वारों में चौकसी बढ़ाई गई है। सादे ड्रेस में पुलिस के जवानों का कार्यक्रम के दौरान चप्पे चप्पे पर तैनात रहेंगे। इसके अलावा संदिग्धों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी तरह की सूचना का अदान प्रदान किया जाएगा।