पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
शिमला। वित्त वर्ष 2013-14 के लिए विधायक प्राथमिकता बैठक में वीरवार को सोलन जिला के विधायकों ने अपने चुनाव क्षेत्रों के लिए विकास योजना सरकार के सामने रखीं। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने बैठक की अध्यक्षता की।
अर्की के विधायक गोबिंद राम शर्मा ने उनके निर्वाचन क्षेत्र में परिवहन नगर विकसित करने का आग्रह किया। उन्होंने दाड़लाघाट में उप-कोषागार खोलने तथा राजकीय महाविद्यालय अर्की में बीसीए, एमबीए तथा एमसीए की कक्षाएं आरंभ करने का भी आग्रह किया।
नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक कृष्ण लाल ठाकुर ने नालागढ़ से स्वारघाट सड़क के विस्तार और उनके विधानसभा क्षेत्र में और अधिक बसें आरंभ करने का आग्रह किया। उन्होंने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग की विभिन्न परियोजनाओं की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट निर्धारित समय के भीतर पूरा करने का आग्रह किया। उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर क्षेत्र में वर्षा जल संग्रहण योजनाएं मंजूर करने को कहा। कसौली विधानसभा के विधायक डा. राजीव सैजल ने मांग उठाई कि सरकारी डिग्री कालेज का भवन मंडोधार में बनाया जाए। धर्मपुर में पालीटेक्निक कालेज खोलने की मांग भी उठाई।
इस दौरान राज्य सरकार के कई कैबिनेट मंत्रियों ने बहुमूल्य सुझाव दिए। मुख्य सचिव एस. रॉय ने कहा कि विधायक प्राथमिकताओं को बजट में विशेष प्राथमिकता प्रदान की जाएगी। विधायकों द्वारा प्रस्तावित योजनाओं के शीघ्र कार्यान्वयन के लिए प्रभावी पग उठाए जाएंगे। प्रधान सचिव वित्त डा. श्रीकांत बाल्दी ने मुख्यमंत्री तथा अन्यों का स्वागत किया। अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, विभागाध्यक्ष तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में उपस्थित थे।