बद्दी (सोलन)। विवेक इंटरनेशनल वरिष्ठ माध्यमिक पब्लिक स्कूल बद्दी के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में जमा दो स्कूल का अंकु बेस्ट प्लेयर चुने गए। इस मौके पर जूनियर वर्ग के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी।
पांचवीं कक्षा की तीन टांग दौड़ में प्रीति व श्वेता ने पहला, रजनी व सिमरन दूसरे तथा सना व संदीप तीसरे स्थान पर रही। बोरी दौड़ में रमन ने प्रथम, आदित्य ने द्वितीय व निशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। छठी कक्षा की सलो साइकिल दौड़ में श्रेयांश ने प्रथम, सुभाष ने द्वितीय तथा राहुल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सौ मीटर दौड़ में आदिति ने पहला, पुष्पा ने दूसरा तथा इशिता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में पूनम ने पहला, प्रिया व तमन्ना ने दूसरा तता मुस्कान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। रिले दौड़ में विकास, शुभम, सौरव व नितिन ने पहला, जबकि हर्ष, पवन, समीर व संजय ने दूसरा स्थान पाया।
8वीं कक्षा की दो सौ मीटर दौड़ में राहुल ने पहला, दीपक ने दूसरा तथा पुनीत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में रेश्मा ने प्रथम, वैष्णवी ने द्वितीय व अमनदीप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 9वीं कक्षा की रिले दौड़ में अनामिका, हर्षिता, श्वेता व विजय लक्ष्मी विजेता, एकता, नेहा, नमनीत व वैशाली ने उप विजेता रही। चार सौ मीटर दौड़ के छात्र वर्ग मं जसविंद्र ने पहला, रणजीत ने दूसरा तथा शिव कुंदलाल ने तीसरा स्थान पर रहे। रिले दौड़ में अभिषेक, अश्वनी, पंकज व अमित विजेता तथा फैजान, राजन, शिव नरायण व अमित निराला उप विजेता रहे।
लंबी कूद में विनिता ने पहला, प्रेरणा ने दूसरा तथा करुणा व अलपा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। चार सौ मीटर दौड़ में नितिश ने पहला, अशीष ने दूसरा तथा आकाश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जमा एक की छात्राओं की चार सौ मीटर दौड़ में जसवीर ने प्रथम, प्रियंका ने द्वितीय तथा रीना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जमा दो कक्षा की रिले दौड़ में अंकु, विक्रांत, शुभम व योगेश ने प्रथम तथा अमित, प्रतीक, मनीष व चंदन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सौ मीटर दौड़ में प्रियंका ने पहला, रिमझिम ने दूसरा तथा हिमानी व रंजना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इससे पूर्व वालीबाल की पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जसवीर सोहेल ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। उन्होंने विजेता बच्चों को पुरस्कार वितरित किए। स्कूल की प्रधानातार्य पुनीता शर्मा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। समारोह में प्रबंधक मनोज शर्मा, संतोष कोचर , कोच जसवीर शर्मा व बिंदू चौधरी समेत गणमान्य लोगों ने भाग लिया।