{"_id":"133-31064","slug":"Solan-31064-133","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0907\u0902\u091f\u0930\u0928\u0947\u0936\u0928\u0932 \u0938\u094d\u0915\u0942\u0932 \u0928\u0947 \u091d\u091f\u0915\u0940 \u091f\u094d\u0930\u093e\u092b\u0940","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
इंटरनेशनल स्कूल ने झटकी ट्राफी
Solan
Updated Mon, 15 Oct 2012 12:00 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
सोलन। बीएल सेंट्रल पब्लिक स्कू ल की ओर से आयोजित सीबीएसई कलस्टर-13 वालीबाल प्रतियोगिता का समापन हुआ। इस अवसर पर सीबीएसई खेल उप निदेशक पुष्कर बोहरा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। प्रतियोगिता के लड़कियों के वर्ग में 24 टीमों ने भाग लिया। इसमें इंटरनेशनल स्कूल मोहाली की छात्राओं ने पहला स्थान झटका। बीएल स्कूल की छात्रा भारती, आकृति, वैशाली, शिवानी, पूजा, वंदना, सुप्रिया, शिवांगी, कंचन, दीपा, रमनप्रीत, कुलविंद्र, दिलप्रीत, जैसमिन, अमनप्रीत, हरप्रीत, हरजोत, सिमरप्रीत, निधि और किरण दूसरे स्थान पर रहीं।
लड़कों के वर्ग में हुई फाइनल प्रतियोगिता में इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने पहला स्थान प्राप्त कर ट्राफी पर कब्जा किया। ग्रीनवेस रोपड़ स्कूल का दूसरा स्थान रहा। बीएल स्कूल की छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों ने लोक नाटियों पर जमकर डांस किया। अन्य स्कूलों से आई टीमों को हिमाचल संस्कृति से अवगत करवाया।
कार्यक्रम के अंत में मुख्यातिथि पुष्कर बोहरा ने विजेता टीमों को प्रमाण पत्र और ट्राफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर स्कूल चेयरमैन बीएल शर्मा, मैनेजेर वीना बख्शी, स्कूल प्रधानाचार्य नरेंद्र चौहान, प्रेामिला शर्मा, अशोक शर्मा, विजय शर्मा, सुरेश शर्मा, अशोक बख्शी सहित स्कूल के सभी अध्यापक मौजूद रहे।
सोलन। बीएल सेंट्रल पब्लिक स्कू ल की ओर से आयोजित सीबीएसई कलस्टर-13 वालीबाल प्रतियोगिता का समापन हुआ। इस अवसर पर सीबीएसई खेल उप निदेशक पुष्कर बोहरा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। प्रतियोगिता के लड़कियों के वर्ग में 24 टीमों ने भाग लिया। इसमें इंटरनेशनल स्कूल मोहाली की छात्राओं ने पहला स्थान झटका। बीएल स्कूल की छात्रा भारती, आकृति, वैशाली, शिवानी, पूजा, वंदना, सुप्रिया, शिवांगी, कंचन, दीपा, रमनप्रीत, कुलविंद्र, दिलप्रीत, जैसमिन, अमनप्रीत, हरप्रीत, हरजोत, सिमरप्रीत, निधि और किरण दूसरे स्थान पर रहीं।
लड़कों के वर्ग में हुई फाइनल प्रतियोगिता में इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने पहला स्थान प्राप्त कर ट्राफी पर कब्जा किया। ग्रीनवेस रोपड़ स्कूल का दूसरा स्थान रहा। बीएल स्कूल की छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों ने लोक नाटियों पर जमकर डांस किया। अन्य स्कूलों से आई टीमों को हिमाचल संस्कृति से अवगत करवाया।
कार्यक्रम के अंत में मुख्यातिथि पुष्कर बोहरा ने विजेता टीमों को प्रमाण पत्र और ट्राफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर स्कूल चेयरमैन बीएल शर्मा, मैनेजेर वीना बख्शी, स्कूल प्रधानाचार्य नरेंद्र चौहान, प्रेामिला शर्मा, अशोक शर्मा, विजय शर्मा, सुरेश शर्मा, अशोक बख्शी सहित स्कूल के सभी अध्यापक मौजूद रहे।