{"_id":"133-30980","slug":"Solan-30980-133","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0938\u0941\u0926\u0947\u0936 \u0914\u0930 \u0935\u093f\u0928\u0947\u0936 \u0930\u0939\u0947 \u092a\u094d\u0930\u0925\u092e","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
सुदेश और विनेश रहे प्रथम
Solan
Updated Sat, 13 Oct 2012 12:00 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
सुदेश और विनेश रहे प्रथम
सोलन। अंतरराष्ट्रीय आपदा न्यूूनता दिवस पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र स्कूल सोलन में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्रों के बीच आपदा प्रबंधन पर आधारित प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें सुदेश और विनेश ने पहला, जगमोहन, निखिल ने दूसरा और साहिल व मनीष ने तृतीय स्थान हासिल किया।
इस बीच एनएसएस स्वयंसेवियों ने स्कूल प्रांगण में आपदा प्रबंधन पर माक ड्रील भी की। जिसमें स्वयंसेवियों ने आपदा प्रबंधन के दौरान बरतने वाली सावधानियों से अवगत करवाया। कार्यक्रम में स्कूल प्रधानाचार्य सुशील चौहान ने कहा कि आपदाओं के समय पर लोगों का संयम से काम लेना चाहिए। अफवाहों और दहशत से बचना चाहिए। वहीं मौजूद एनएसएस प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर ने छात्राओं को आपदा के दौरान अपने बचाव के तरीकों की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान स्वयंसेवी अरुण पैजटा, राजेश, संजय, अरुण, सुशील, विक्रम, संचित, अमित, सोनू, रविंद्र, रजत, अबिंका, राम प्रकाश, नितिन, विनय, निखिल, अक्षय, शुभम, अंकित, कुलदीप, भूपेंद्र, आकाश, अंकित, अमीचंद, हेमंत, रोहन, नरेंद्र और अरुण पांडे ने भाग लिया।
सुदेश और विनेश रहे प्रथम
सोलन। अंतरराष्ट्रीय आपदा न्यूूनता दिवस पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र स्कूल सोलन में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्रों के बीच आपदा प्रबंधन पर आधारित प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें सुदेश और विनेश ने पहला, जगमोहन, निखिल ने दूसरा और साहिल व मनीष ने तृतीय स्थान हासिल किया।
इस बीच एनएसएस स्वयंसेवियों ने स्कूल प्रांगण में आपदा प्रबंधन पर माक ड्रील भी की। जिसमें स्वयंसेवियों ने आपदा प्रबंधन के दौरान बरतने वाली सावधानियों से अवगत करवाया। कार्यक्रम में स्कूल प्रधानाचार्य सुशील चौहान ने कहा कि आपदाओं के समय पर लोगों का संयम से काम लेना चाहिए। अफवाहों और दहशत से बचना चाहिए। वहीं मौजूद एनएसएस प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर ने छात्राओं को आपदा के दौरान अपने बचाव के तरीकों की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान स्वयंसेवी अरुण पैजटा, राजेश, संजय, अरुण, सुशील, विक्रम, संचित, अमित, सोनू, रविंद्र, रजत, अबिंका, राम प्रकाश, नितिन, विनय, निखिल, अक्षय, शुभम, अंकित, कुलदीप, भूपेंद्र, आकाश, अंकित, अमीचंद, हेमंत, रोहन, नरेंद्र और अरुण पांडे ने भाग लिया।