बद्दी (सोलन)। स्टोर टैंक की छत टूटने से हरिपुर संडोली पंचायत के शीतलपुर में लोगों को प्रदूषित पानी वितरित किए जाने का आरोप है। लोगों का कहना है कि इस संबंध में विभाग के अधिकारियों को अवगत करा दिया है, लेकिन उसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इससे लोगों में रोष व्याप्त है।
शीतलपुर गांव के कर्मचंद चौधरी, देशराज चौधरी, रामलाल, देवीराम नंबरदार, शिव राम, वार्ड पंच अश्वनी कुमार, इंद्रपाल ने बताया कि शीतलपुर गांव के कई परिवारों को पानी आता है। इस गांव में लंडेवाल उठाऊ पेयजल योजना से पानी वितरित किया जाता है। योजना क ा टैंक गांव के ऊपर जंगल में पहाड़ी पर बनाया हुआ है। टैंक की ऊपरी सतह जमीन के बराबर है। टैंक की छत टूटी होने से बारिश का पानी भी टैंक में मिल रहा है।
यही नहीं यहां पर जंगली जानवर व पशु भी पानी पीने आते हैं, जो अपने शौच को पानी में कर देते हैं। इससे यह पानी दूषित हो रहा है।
विभाग इसी पानी को लोगों को हर रोज वितरित कर देता है। गंदला पानी आने से लोग डरे हुए हैं। पिछले वर्ष भी इस गांव में गंदा पानी पीने से यहां डायरिया फैल गया था। लोगों का कहना है कि अगर समय रहते विभाग ने टैंक को ठीक नहीं किया तो यहां पर पिछले साल की स्थिति दोबारा उत्पन्न हो सकती है।
उधर, आईपीएच के सहायक अभियंता कुलदीप कुमार ने बताया कि शीघ्र ही गांव में विभाग की टीम भेज कर टैंक को ठीक किया जाएगा। लोगों को स्वच्छ पानी वितरित करने के लिए पूरा प्रयास किया जाएगा।