नालागढ़ (सोलन)। नालागढ़ के बागवानियां में एक ट्रेडिंग कंपनी के स्टोर में आग लग जाने से करीब दस लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। दमकल विभाग को सूचना मिलते ही विभागीय कर्मियों ने मुस्तैदी दिखाई और समीप की तीन दुकानें बचाकर करीब 20 लाख रुपये की संपत्ति को जलने से बचा लिया। आग शनिवार देर शाम लगी थी।
स्टोर में तकरीबन सारा सामान जलकर राख हो गया, जिससे मालूम ही नहीं पड़ा कि आग किन कारणों से लगी है। जानकारी के अनुसार अनिरुद्ध ट्रेडिंग कंपनी जूस, मिनरल वॉटर, मिल्क, सोडा, जूस आदि की सप्लाई का काम करती है और बागवानियां बाजार में कंपनी ने एक दुकान लेकर स्टोर बनाया हुआ था। शनिवार रात्रि करीब नौ बजे इस स्टोर में अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही नालागढ़ पुलिस व दमकल विभाग नालागढ़ के कर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के कार्य में जुट गए।
दमकल विभाग के एक फायरमैन, दो होमगार्ड के जवान, एक चालक ने वॉटर बाउजर के माध्यम से करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक स्टोर में रखा सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गया था। दमकल कर्मियों ने स्टोर का शटर तोड़कर आग पर काबू पाया। कंपनी के बताए गए सामान में स्टोर की फिटिंग, एलसीडी, टीवी, व्यवसायिक तौर पर प्रयोग में लाए जाने वाले दो फ्रिज, एक घरेलू बड़ा फ्रिज, एक एसी, सोडा वाटर की 700 पेटियां, मैंगो, फ्रूटी व जूस की 300 पेटियां, प्योरी जूस 500 लीटर आदि सामान जलकर खाक हो गया। दमकल कर्मियों ने जले हुए आग के नुकसान का आंकलन करीब 10 लाख रुपये आंका गया है, जबकि ट्रेडिंग कंपनी के मुताबिक नुकसान ज्यादा है।
दमकल विभाग नालागढ़ के अग्निशमन अधिकारी महेंद्र शर्मा के अनुसार रात्रि 9:08 बजे विभाग के पास सूचना आई थी। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और शटर तोड़कर आग बुझाई गई। आग से स्टोर में रखा तकरीबन सारा सामान जल गया है और आग लगने का कारण अज्ञात है। उन्होंने कहा कि आग से कंपनी को करीब दस लाख रुपये का नुकसान हुआ है।