पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
नाहन (सिरमौर)। जिला प्राथमिक शिक्षक संघ 4-9-14 टाइम स्केल का वित्तीय लाभ न देने पर शिक्षा विभाग पर भड़क गया है। संगठन का आरोप है कि प्रदेश के अन्य जिलों में शिक्षकों को यह वित्तीय लाभ पहले दिया जा चुका है, लेकिन सिरमौर जिला के शिक्षक इसके लिए पिछले डेढ़ वर्षों से इंतजार कर रहे हैं। संघ ने विभाग को चेतावनी दी है कि यदि 31 मार्च से पूर्व शिक्षकों की मांगें पूरी नहीं हुई तो वह आंदोलन करेंगे।
पीटीएफ के जिला अध्यक्ष नरेश ठाकुर, महासचिव यशपाल ठाकुर कोषाध्यक्ष किरण राणा, वरिष्ठ प्रधान कमल कैलाश, महा लेखाकार संजय चौहान एवं मुख्य संरक्षक सतपाल ठाकुर ने सयुंक्त बयान में आरोप लगाया है कि विभाग 9 अगस्त 2012 को जारी सरकारी अधिसूचना को दरकिनार करके जिले के हजारों अध्यापकों को वित्तीय लाभ से वंचित कर रहा है।
शिक्षक नेताओं ने आरोप लगाया कि संघ पिछले 18 माह के दौरान अपनी मांगों को प्रस्ताव के माध्यम से उप निदेशक कार्यालय में कई बार भेज चुके हैं। संघ शिक्षकों के हितों को देखते हुए विभाग से अध्यापकों को 4-9-14 का वित्तीय लाभ, वरिष्ठता सूची का नवीनीकरण, सीएचटी व एचटी की प्रमोशन, जेबीटी की भर्ती प्रक्रिया आदि प्रमुख मामलों को कई बार जिला उप निदेशक के समक्ष उठा चुके हैं, मगर विभाग ने कुछ नहीं किया।
संघ के जिला अध्यक्ष नरेश ठाकुर ने कहा कि पूर्व जिला उप निदेशक कुलवंत सिंह ने जिले के सभी अध्यापकों को 31 मार्च से पहले 4-9-14 का वित्तीय लाभ प्रदान करने का आश्वासन दिया था, लेकिन उनके निष्कासन के बाद इस मामले को एक बार फिर ठंडे बस्ते में डाल दिया है। संघ ने आरोप लगाया कि सिरमौर जिले में विभाग शिक्षकों की समस्याओं से जुड़े हर मसले को देरी से निपटाता है। जबकि अन्य जिलों में इसका निपटारा जल्दी ही किया जाता है।