पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
राजगढ़ (सिरमौर)। पच्छाद क्षेत्र की बागथन पंचायत के आंजी, बधार, कनूथ एवं शेखरा गांव में तेंदुए ने आतंक मचा रखा है। तेंदुए ने चार दिनों के भीतर ग्रामीणों के एक दर्जन पालतू मवेशियों को अपना शिकार बना दिया है।
तेंदुए के आतंक से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। तेंदुए ने आंजी गांव निवासी वीरेंद्र सिंह की दो बकरी, बघार निवासी देवेंद्र सिंह की एक बकरी, तकाहां निवासी बुटीनाथ की एक जरसी गाय, आंजी निवासी महेंद्र सिंह की एक बकरी, आंजी निवासी देवराज की दो बकरियां व एक कुत्ता, शेखरा गांव निवासी रणवीर का एक कुत्ता एवं आंजी निवासी विरेंद्र सिंह के एक पालतू कुत्ते को अपना शिकार बना दिया है। ग्रामीणों ने कहा कि तेंदुआ इतना खतरनाक है कि सांय ढलते ही घर के आसपास दहाड़ने लगता है जिससे क्षेत्र की महिलाओं एवं बच्चों में दशहत है। शाम ढलते ही लोग घरों में दुबक जाते हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि लोगों को जंगल में जाने एवं बच्चों को अकेले स्कूल भेजने में भी भारी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने कहा कि इसकी सूचना वन विभाग को दे दी गई है ताकि कोई बड़ी घटना न हो। उधर वन विभाग के वन परिक्षेत्र अधिकारी सराहां आईएस वर्मा ने बताया कि लोगों की शिकायतें मिली हैं। विभाग तेंदुए को पकड़ने के लिए टीम का गठन कर मौके पर भेजेगा।