पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ददाहू (सिरमौर)। पोलियो बीमारी की आशंका से पीड़ित बालिका का मल सेंपल कसौली स्थित सीआरआई केंद्र में जांच के लिए भेज दिया गया है। बीती 23 जनवरी को मासूम दो वर्षीय पायल को जरग गांव से ददाहू अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। नाहन अस्पताल में बच्ची का इलाज चल रहा है। यहां चिकित्सक उसकी हालत में सुधार बता रहे हैं।
बालिका इससे पूर्व ददाहू सिविल अस्पताल में अपना इलाज करवाने आई थी। बाद में बालिका में पोलियो जैसे लक्षण पाए जाने की बात सामने आई। आनन फानन में बालिका को बेहतर इलाज के लिए जिला मुख्यालय स्थित नाहन चिकित्सालय रेफर किया गया। जहां चिकित्सकों ने उसके मल सेंपल जांच को लिए।
बाद में पोलियो बीमारी वास्तव में है या नहीं इसका पता लगाने के लिए मल सेंपल कसौली के सीआरआई केंद्र में भेजे गए। बालिका का मल सेंपल कसौली सीआरआई भेजे जाने की पुष्टि कार्यवाहक सीएमओ डा. अजय कुमार गुप्ता ने की है। उन्होंने कहा कि इस मामले में विभाग बच्ची का हर संभव इलाज करेगा।
उधर जिला स्वास्थ्य विभाग का साफ कहना है कि बालिका को पोलियो है अथवा नहीं यह स्पष्ट नहीं है। कसौली सीआरआई से जांच नमूनों की रिपोर्ट आने के बाद ही बीमारी का वास्तविक पता चल पाएगा। फिलहाल ददाहू से रेफर इस बच्ची की बीमारी को एएफपी मानकर चिकित्सक इसके इलाज में डटे हैं।
उधर क्षेत्रीय अस्पताल नाहन के बाल रोग विशेषज्ञ डा. अनुपम चतुर्वेदी बच्ची की हालत में काफी सुधार होने की पुष्टि करते हुए बताया कि बच्ची को पोलियो नहीं है। मगर एहतियातन उसके मल नमूनों को जांच के लिए कसौली सीआरआई भेजा गया है।
ददाहू (सिरमौर)। पोलियो बीमारी की आशंका से पीड़ित बालिका का मल सेंपल कसौली स्थित सीआरआई केंद्र में जांच के लिए भेज दिया गया है। बीती 23 जनवरी को मासूम दो वर्षीय पायल को जरग गांव से ददाहू अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। नाहन अस्पताल में बच्ची का इलाज चल रहा है। यहां चिकित्सक उसकी हालत में सुधार बता रहे हैं।
बालिका इससे पूर्व ददाहू सिविल अस्पताल में अपना इलाज करवाने आई थी। बाद में बालिका में पोलियो जैसे लक्षण पाए जाने की बात सामने आई। आनन फानन में बालिका को बेहतर इलाज के लिए जिला मुख्यालय स्थित नाहन चिकित्सालय रेफर किया गया। जहां चिकित्सकों ने उसके मल सेंपल जांच को लिए।
बाद में पोलियो बीमारी वास्तव में है या नहीं इसका पता लगाने के लिए मल सेंपल कसौली के सीआरआई केंद्र में भेजे गए। बालिका का मल सेंपल कसौली सीआरआई भेजे जाने की पुष्टि कार्यवाहक सीएमओ डा. अजय कुमार गुप्ता ने की है। उन्होंने कहा कि इस मामले में विभाग बच्ची का हर संभव इलाज करेगा।
उधर जिला स्वास्थ्य विभाग का साफ कहना है कि बालिका को पोलियो है अथवा नहीं यह स्पष्ट नहीं है। कसौली सीआरआई से जांच नमूनों की रिपोर्ट आने के बाद ही बीमारी का वास्तविक पता चल पाएगा। फिलहाल ददाहू से रेफर इस बच्ची की बीमारी को एएफपी मानकर चिकित्सक इसके इलाज में डटे हैं।
उधर क्षेत्रीय अस्पताल नाहन के बाल रोग विशेषज्ञ डा. अनुपम चतुर्वेदी बच्ची की हालत में काफी सुधार होने की पुष्टि करते हुए बताया कि बच्ची को पोलियो नहीं है। मगर एहतियातन उसके मल नमूनों को जांच के लिए कसौली सीआरआई भेजा गया है।