पांवटा साहिब (सिरमौर)। पूर्ण राज्यत्व दिवस पर पांवटा में हॉफ मैराथन तथा साइकिल रेस होगी। प्रतियोगिता हिमाचल यूथ ब्रिगेड पांवटा तथा स्टेट बाडी बिल्डिंग एसोसिएशन सिरमौर के संयुक्त तत्वाधान में हो रही है। हिमाचल यूथ ब्रिगेड पांवटा अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह मिक्का, रामलाल शर्मा तथा महासचिव दीपक दुबे ने कहा कि पूर्ण राज्यत्व दिवस पर इस वर्ष भी प्रतियोगिताएं रखी गई हैं। इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं में आपसी सद्भावना, भाईचारा, सामाजिक-सांस्कृतिक तथा खेल भावना को प्रोत्साहन देना है। 25 जनवरी को सुबह 8 बजे हॉफ मैराथन नप मैदान से शुरू होगी।
प्रथम विजेता को 5100 रुपये नकद, दूसरे स्थान वाले को 3100, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 1100 रुपये नकद पुरस्कार रखा है। प्रात: 10 बजे नप मैदान से साइकिल दौड़ भी शुरू होगी। प्रथम, दूसरे तथा तृतीय स्थान पर रहने वालों को साइकिल इनाम में दी जाएगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भांटावाली पंचायत प्रधान अजमेर सिह होंगे। मुख्य अतिथि शुक्रवार 25 जनवरी को सुबह 8 बजे नप खेल मैदान से हॉफ मैराथन को झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। पांवटा निवासी यशपाल राणा, वीना शर्मा, प्रताप सिंह, कल्पना, विजेंद्र नेगी, तरुची, निर्मल, संतोष, तब्बसुम, सपना, पाल सिंह राठौर, बिशन सिंह तथा दिनेश कुमार ने बताया कि हाफ मैराथन तथा साइकिल दौड़ के लिए युवाओं में काफी उत्साह है।