पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
पांवटा साहिब (सिरमौर)। पांवटा नगर परिषद कमेटी में मनोनीत पार्षद पद के लिए बिसात बिछने लगी है। इस बार 3 पार्षद पद कब्जाने की जंग काफी रोचक दिख रही है। एक तरफ पांवटा से कांग्रेसी प्रत्याशी रहे ओंकार सिंह समेत कांग्रेस ब्लाक इकाई पांवटा तथा दूसरी तरफ विस चुनाव में निर्दलीय जीतने के बाद सरकार के एसोसिएट सदस्य बने विधायक पांवटा किरनेश जंग समर्थक भी दौड़ में रहेंगे। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही नप कमेटी में 3 मनोनीत पार्षदों को मनोनयन होना है। शहरी क्षेत्र से स्थानीय कांग्रेसीनेताओं, कार्यकर्ताओं तथा निर्दलीय जीत दर्ज करने में कामयाब रहे किरनेश जंग के समर्थकों में अंदरखाते शीतयुद्ध भी शुरू हो चुका है। दोनों गुटों की नप कमेटी के 3 मनोनीत पार्षद पद पर नजर है।
दोनों गुटों ने पसंदीदा कार्यकर्ताओं के पार्षद मनोनयन को नाम की सूची शिमला दी है। अब विपक्षी दल भाजपा समेत स्थानीय लोगों की भी पार्षद पद मनोनयन को लेकर नजरें गढ़ी हैं। एक तरफ भाजपा को शिकस्त देकर जीत दर्ज करने तथा अब कांग्रेस सरकार के सहयोगी विधायक किरनेश समर्थक दूसरी तरफ कांग्रेसी प्रत्याशी रहे ओंकार सिह समर्थक मनोनीत पार्षद पद पर काबिज होने को कमर कसे हुए हैं। पूर्व प्रत्याशी ओंकार सिंह के नेतृत्व में सीएम से प्रतिनिधिमंडल मिला था।
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार पांवटा नप कमेटी के मनोनीत पार्षदों के लिए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और बाहती महासभा अध्यक्ष नंदलाल परवाल, रिपूदमन कालरा तथा चमन सैनी के नाम सूची में शामिल बताए जा रहे हैं। दूसरी, तरफ पूर्व कांग्रेस ब्लाक इकाई अध्यक्ष सुरजीत सिंह ने कहा पांवटा विस क्षेत्र विधायक किरनेश जंग भी अब प्रदेश सरकार के एसोसियट सदस्य है। उधर, पांवटा नप कमेटी पांवटा कार्यकारी अधिकारी सुशील मितल ने कहा कि अभी तक सरकार की तरफ से मनोनीत पार्षदों बारे कोई भी सूचना प्राप्त नही हुई है।
पांवटा साहिब (सिरमौर)। पांवटा नगर परिषद कमेटी में मनोनीत पार्षद पद के लिए बिसात बिछने लगी है। इस बार 3 पार्षद पद कब्जाने की जंग काफी रोचक दिख रही है। एक तरफ पांवटा से कांग्रेसी प्रत्याशी रहे ओंकार सिंह समेत कांग्रेस ब्लाक इकाई पांवटा तथा दूसरी तरफ विस चुनाव में निर्दलीय जीतने के बाद सरकार के एसोसिएट सदस्य बने विधायक पांवटा किरनेश जंग समर्थक भी दौड़ में रहेंगे। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही नप कमेटी में 3 मनोनीत पार्षदों को मनोनयन होना है। शहरी क्षेत्र से स्थानीय कांग्रेसीनेताओं, कार्यकर्ताओं तथा निर्दलीय जीत दर्ज करने में कामयाब रहे किरनेश जंग के समर्थकों में अंदरखाते शीतयुद्ध भी शुरू हो चुका है। दोनों गुटों की नप कमेटी के 3 मनोनीत पार्षद पद पर नजर है।
दोनों गुटों ने पसंदीदा कार्यकर्ताओं के पार्षद मनोनयन को नाम की सूची शिमला दी है। अब विपक्षी दल भाजपा समेत स्थानीय लोगों की भी पार्षद पद मनोनयन को लेकर नजरें गढ़ी हैं। एक तरफ भाजपा को शिकस्त देकर जीत दर्ज करने तथा अब कांग्रेस सरकार के सहयोगी विधायक किरनेश समर्थक दूसरी तरफ कांग्रेसी प्रत्याशी रहे ओंकार सिह समर्थक मनोनीत पार्षद पद पर काबिज होने को कमर कसे हुए हैं। पूर्व प्रत्याशी ओंकार सिंह के नेतृत्व में सीएम से प्रतिनिधिमंडल मिला था।
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार पांवटा नप कमेटी के मनोनीत पार्षदों के लिए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और बाहती महासभा अध्यक्ष नंदलाल परवाल, रिपूदमन कालरा तथा चमन सैनी के नाम सूची में शामिल बताए जा रहे हैं। दूसरी, तरफ पूर्व कांग्रेस ब्लाक इकाई अध्यक्ष सुरजीत सिंह ने कहा पांवटा विस क्षेत्र विधायक किरनेश जंग भी अब प्रदेश सरकार के एसोसियट सदस्य है। उधर, पांवटा नप कमेटी पांवटा कार्यकारी अधिकारी सुशील मितल ने कहा कि अभी तक सरकार की तरफ से मनोनीत पार्षदों बारे कोई भी सूचना प्राप्त नही हुई है।