कालाअंब (सिरमौर)। जिला भर में लोगों के नए राशन कार्ड बन रहे हैं। मगर पंचायत सचिवों के चुनावी आपाधापी में व्यस्त रहने के चलते फिलहाल कार्ड बनाने का काम लटक गया है। कालाअंब क्षेत्र में कई ग्रामीणों के नए राशन कार्ड अभी तक नहीं बने। अब पंचायत प्रतिनिधियों तथा सचिवों ने चुनाव का बहाना बना कर राशन कार्ड बनाने का काम रोक दिया है।
लोगों का कहना है कि क्यों चुनाव से पूर्व इस प्रक्रिया को पूरा नहीं किया गया? फिलहाल एपीएल परिवारों के 900 के करीब नए बनाए जाने वाले राशन कार्डों पर चुनावी छाया पड़ गई है। स्थानीय नागरिक ओम प्रकाश, नरेंद्र शर्मा, उमा दत्त, प्रदीप, चमेल सिंह, जागर कुमार, उदय राम आदि का कहना है कि जो कार्य बहुत पहले कर दिया जाना था। उसे चुनाव के वक्त किया गया। अंजाम यही होना था।
----
बाक्स...
चुनाव के बाद सभी कार्ड बनेंगे : पंचायत प्रधान
कालाअंब (सिरमौर)। क्षेत्र के पंचायत प्रधान राजेश कुमार ने बताया कि पंचायत सचिवों की चुनावी तैयारी के चलते अब सभी कार्ड चुनाव संपन्न होने के फौरन बाद बना दिए जाएंगे।
-----
बाक्स....
प्रिंटिड कार्ड समय पर नहीं मिले : बीडीओ
कालाअंब (सिरमौर)। नाहन स्थित विकास खंड अधिकारी कृष्ण दत्त ने बताया कि प्रिंटिड कार्ड समय पर नहीं मिले थे। इस लिए देरी हुई है। कार्ड बनाने का समय पूर्व से ही निर्धारित था। अब चुनाव हैं तो यह कार्ड चुनाव के बाद ग्रामीणों को दे दिए जाएंगे।
कालाअंब (सिरमौर)। जिला भर में लोगों के नए राशन कार्ड बन रहे हैं। मगर पंचायत सचिवों के चुनावी आपाधापी में व्यस्त रहने के चलते फिलहाल कार्ड बनाने का काम लटक गया है। कालाअंब क्षेत्र में कई ग्रामीणों के नए राशन कार्ड अभी तक नहीं बने। अब पंचायत प्रतिनिधियों तथा सचिवों ने चुनाव का बहाना बना कर राशन कार्ड बनाने का काम रोक दिया है।
लोगों का कहना है कि क्यों चुनाव से पूर्व इस प्रक्रिया को पूरा नहीं किया गया? फिलहाल एपीएल परिवारों के 900 के करीब नए बनाए जाने वाले राशन कार्डों पर चुनावी छाया पड़ गई है। स्थानीय नागरिक ओम प्रकाश, नरेंद्र शर्मा, उमा दत्त, प्रदीप, चमेल सिंह, जागर कुमार, उदय राम आदि का कहना है कि जो कार्य बहुत पहले कर दिया जाना था। उसे चुनाव के वक्त किया गया। अंजाम यही होना था।
----
बाक्स...
चुनाव के बाद सभी कार्ड बनेंगे : पंचायत प्रधान
कालाअंब (सिरमौर)। क्षेत्र के पंचायत प्रधान राजेश कुमार ने बताया कि पंचायत सचिवों की चुनावी तैयारी के चलते अब सभी कार्ड चुनाव संपन्न होने के फौरन बाद बना दिए जाएंगे।
-----
बाक्स....
प्रिंटिड कार्ड समय पर नहीं मिले : बीडीओ
कालाअंब (सिरमौर)। नाहन स्थित विकास खंड अधिकारी कृष्ण दत्त ने बताया कि प्रिंटिड कार्ड समय पर नहीं मिले थे। इस लिए देरी हुई है। कार्ड बनाने का समय पूर्व से ही निर्धारित था। अब चुनाव हैं तो यह कार्ड चुनाव के बाद ग्रामीणों को दे दिए जाएंगे।