धौलाकुआं (सिरमौर)। भारी बरसात के चलते बीती रात गुलाब गढ़ क्षेत्र के एक नाले बाढ़ आने से पानी लोगों की उपजाऊ जमीन में घुस गया। इसके चलते फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। यही नहीं बरसात का पानी देर रात बाद जमीनों से होता हुआ लोगों के घरों में घुस गया। इसके बाद क्षेत्र के लोग दहशत में हैं।
क्षेत्र में बरसात का बीती रात ऐसा कहर टूटा कि दर्जनों लोगों को रात भर जाग कर काटनी पड़ी। ऐसे में बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
पानी का बहाव बढ़ने से डंगा वाला खाला निवासी लियाकत अली, रफीक मोहम्मद, नसीम अख्तर आदि ने बताया कि क्षेत्र में हो रहे लगातार भूमि कटाव के कारण लोगों को भारी डर सता रहा है। यही नहीं लोगों ने बताया कि उनकी गन्ने और धान की फसल को भी खासा नुकसान पहुंचा है।
लोगों का कहना है कि ऊपरी क्षेत्रों में भारी वर्षा होते ही क्षेत्र के सभी नदी नालों में पानी का बहाव तेज हो जाता है। ऐसे में ग्रामीणों को हर वक्त जान-माल की चिंता सताती रहती है। पानी का तेज बहाव लोगों के घरों के लिए भारी खतरा बन गया है।
वार्ड संख्या दो के सदस्य जुल्फकार ने बताया कि पास ही बहने वाले नाले के अपना रुखे बदल लेने से लोगों को खतरा पैदा हो गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे में कभी भी बस्ती का क्षेत्र नदी में समा सकता है। वार्ड सदस्य ने कहा कि विभाग से कटाव रोकने के लिए जेसीबी मशीन ग्रामीणों ने मांगी थी मगर विभाग ने अभी तक नहीं भेजी है।