नौहराधार (सिरमौर)। क्षेत्र में लोनिवि कार्यालय राम भरोसे चल रहा है। विभाग में अधिकारियों के साथ-साथ कर्मचारियों के भी कई पद रिक्त चल रहे हैं। विभाग के पास न तो सहायक अभियंता है और न ही अधिशासी अभियंता। सरकार ने आदेश जारी किए हुए हैं कि बरसात के सीजन के चलते कोई भी लोनिवि अधिकारी अवकाश पर नहीं जाएगा ताकि दुर्गम क्षेत्रों में सड़क मार्गों की बहाली पर कोई परेशानी पैदा न हो। बावजूद इसके संगड़ाह मंडल के अंतर्गत संगड़ाह, रेणुका, हरिपुरधार तथा नौहराधार में दर्जनों सड़क मार्गों पर मलबा हटाने तथा संपर्क मार्गों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए अधिकारियों की कमी खल रही है। इस कारण उक्त मार्गों पर उपकरण तथा जेसीबी मशीनों का कार्य प्रभावित हो रहा है। मशीनें कहां और कितना काम करेंगी, इन्हें संभालने वाले बड़े अधिकारी नहीं हैं। लोगों में अब ऐसी व्यवस्था को लेकर भारी रोष पैदा हो रहा है। जनता ने स्थानीय विधयक हृदयाराम से मांग की है कि वह अधिकारियों को नियुक्ति दिलाने में सहायता करें।
इस मामले में रेणुका के विधायक हृदयाराम ने बताया कि लोगों की परेशानी को देखते हुए वह इस मुद्दे पर सीएम के समक्ष बात रखेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोनिवि कार्यालय में शीघ्र ही अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी।