ट्रैक्टर चालक को डंडे से पीट घायल किया
पांवटा साहिब (सिरमौर)। माजरा के समीप एक औद्योगिक इकाई परिसर में कुछ लोगों ने ट्रैक्टर चालक की पिटाई कर दी। डंडों व लात घूंसों से मारपीट के दौरान चालक घायल हो गया। घायल को पांवटा अस्पताल पहुंचाया गया। पीड़ित ने माजरा पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवा दी है। पुलिस ने मारपीट के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
बेहड़ेवाला निवासी बहादुर सिंह (45) ने शिकायत दर्ज करवाई है। इसमें कहा गया है कि इकाई में एक ट्रैक्टर में चालक है। साथ लगते मेलियों गांव के बाबर खान व बलबीर खान ने इकाई परिसर में आकर अभद्र व्यवहार किया। इसके बाद डंडों व लात घूंसों से पिटाई शुरू कर दी। इससे पीड़ित घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए पांवटा अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने गायल का मेडिकल करवा, जांच शुरू कर दी है।
उधर, डीएसपी पांवटा एनएस नेगी व माजरा पुलिस चौकी प्रभारी गीता राम ठाकुर ने कहा कि बहादुर सिंह की शिकायत दर्ज कर ली गई है। मेलियों निवासी आरोपियों बाबर खान व बलबीर खान को गिरफ्तार कर लिया है। जमीनी विवाद के चलते मारपीट हुई है। शांति भंग करने का मामला दर्ज किया है। आरोपियों को एसडीएम पांवटा के समक्ष पेश किया जाएगा।