कालाअंब (सिरमौर)। मंगलवार तड़क 4 बजे के करीब मोगीनंद स्थित एक दुकान तथा कुछ कमरों में आग लग जाने से भारी नुकसान की सूचना मिली है। आग लगने से दुकान के भीतर रखा कीमती सामान तथा कई उपकरण जलकर नष्ट हो गए हैं। प्रथम दृष्टि में आग लगने का कारण बिजली की तारों में शाट सर्किट हो जाना बताया जा रहा है। कालाअंब पुलिस चौकी प्रभारी आज्ञा राम ने मामले की पुष्टि की है।
उधर मोगीनंद वरिष्ठ स्कूल के पास ही एक कनफेक्शनरी की दुकान तथा उसके भीतर बने कमरों में मंगलवार तड़के बिजली की तारों में शाट सर्किट हो गया। देखते ही देखते दुकान भीषण आग की लपटों में सुलग गई। इस आग में दुकान के भीतर रखा कंप्यूटर, 23 मोबाइल, काउंटर फ्रीज, कलर टीवी, बड़ा डिफ्रीज, कास्मेटिक वस्तुएं, घर के बिस्तर तथा बिजली के मीटर सहित कई अन्य सामान नष्ट हो गया।
आग से हुए नुकसान का फिलहाल आंकलन किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस अगिभनकांड में कम से कम 3 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। कालाअंब पुलिस ने आग की इस घटना पर मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर मंगलवार तड़के दुकानदार शिव कुमार अपने परिवार के साथ दुकान के साथ लगते कमरों में सोया हुआ था। तभी दुकान में आग लगने से भारी धुआं पैदा हो गया। बाद में आग ने एक कमरे को भी अपनी चपेट ले लिया। किसी न किसी तरह से शिव कुमार अपने बच्चों सहित आग लगते कमरों से बाहर निकला।
कालाअंब पुलिस चौकी प्रभारी आज्ञा राम ने बताया कि घटनास्थल पर हैड कांस्टेबल राजीव को टीम सहित भेजा गया। आग लगने की बजहों का भी पता लगाया जा रहा है।