{"_id":"5970e3a04f1c1b897e8b464a","slug":"171500570528-sirmour-news","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0938\u093f\u0930\u092e\u094c\u0930 \u0915\u094b \u092e\u093f\u0932\u0947 9 \u0928\u090f \u092c\u0940\u0906\u0930\u0938\u0940\u0938\u0940","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
सिरमौर को मिले 9 नए बीआरसीसी
Updated Thu, 20 Jul 2017 10:38 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
अमर उजाला ब्यूरो
नाहन (सिरमौर)। जिला सिरमौर के 9 शिक्षा खंडों को नए बीआरसीसी (प्राइमरी) मिले हैं। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय शिमला द्वारा घोषित बीआरसीसी प्राइमरी के साक्षात्कार परिणामों में सचिन चौहान को मुख्यालय नाहन की कमान सौंपी गई है। इससे पूर्व भी उनके पास बीआरसीसी(प्राइमरी) मुख्यालय नाहन का अतिरिक्त कार्यभार था। बता दें कि विभाग ने यह साक्षात्कार अक्तूबर 2017 को लिया था। जिसका परिणाम बुधवार देर शाम को जारी किया। भीम सिंह को कफोटा, सोमदत्त को नारग, शशिकांत को सराहां, सीताराम को सेुरला, अमरीक सिंह को बकरास, मनोज कुमार को नौहराधार व ग्यार सिंह को शिलाई में नियुक्ति प्रदान की है। नाहन के बीआरसीसी सचिन चौहान ने बताया कि वह शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक विकास के लिए प्रयासरत रहेंगे। सरकारी स्कूलों में नामांकन बढ़ाने के लिए अथक प्रयास करेंगे।
अमर उजाला ब्यूरो
नाहन (सिरमौर)। जिला सिरमौर के 9 शिक्षा खंडों को नए बीआरसीसी (प्राइमरी) मिले हैं। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय शिमला द्वारा घोषित बीआरसीसी प्राइमरी के साक्षात्कार परिणामों में सचिन चौहान को मुख्यालय नाहन की कमान सौंपी गई है। इससे पूर्व भी उनके पास बीआरसीसी(प्राइमरी) मुख्यालय नाहन का अतिरिक्त कार्यभार था। बता दें कि विभाग ने यह साक्षात्कार अक्तूबर 2017 को लिया था। जिसका परिणाम बुधवार देर शाम को जारी किया। भीम सिंह को कफोटा, सोमदत्त को नारग, शशिकांत को सराहां, सीताराम को सेुरला, अमरीक सिंह को बकरास, मनोज कुमार को नौहराधार व ग्यार सिंह को शिलाई में नियुक्ति प्रदान की है। नाहन के बीआरसीसी सचिन चौहान ने बताया कि वह शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक विकास के लिए प्रयासरत रहेंगे। सरकारी स्कूलों में नामांकन बढ़ाने के लिए अथक प्रयास करेंगे।