पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
सांगला (किन्नौर)। जिले की रूपी पंचायत के नालिंग-दो में एक मकान में आग लग गई। रविवार देर रात की घटना में तीन कमरों का मकान जल गया। साथ ही रसोई घर और राशन भंडार (कुठार) भी आग की भेंट चढ़ गया। जानी नुकसान की कोई सूचना नहीं है। लेकिन, पुश्तैनी घर जलने से लाखों का नुकसान हुआ है।
जानकारी के मुताबिक नालिंग-दो गांव निवासी बेली राम के मकान में रात्रि करीब 11 बजे आग लगी। उस समय बेली राम और उसके परिवार के अन्य सदस्य सो रहे थे। आग लगने की भनक लगने पर प्रभावित परिवार के सदस्य नींद से जाग गए और मदद के लिए शोर मचाया। आग की सूचना फैलते ही थोड़ी ही देर में लोग राहत एवं बचाव कार्य को मौके पर पहुंच गए लेकिन, पानी की किल्लत के कारण उनके प्रयास सिरे नहीं चढ़ पाए। भारी बर्फबारी से पानी के स्रोत जाम थे। इस कारण, तीन कमरों समेत रसोई घर और राशन भंडार जलकर स्वाह हो गया।
पंचायत प्रधान रूपी रघुदास नेगी ने सोमवार को घटना की प्रशासन को सूचना दी। उन्होंने सरकार से प्रभावित परिवार को उचित सहायता राशि मुहैया कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पुश्तैनी घर और राशन भंडार जलने से प्रभावित परिवार के पास न तो खाने को कुछ है और न ही सोने और पहनने के लिए कपड़े। उन्होंने कहा कि बेली राम अपने परिवार के साथ रिश्तेदारों के घर रह रहे हैं। एसडीएम भावानगर विवेक चौहान ने आगजनी की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि नुकसान के आकलन के लिए राजस्व टीम मौके पर भेजी जा रही है। आकलन रिपोर्ट के आधार पर प्रभावित परिवार को सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि मकान में आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है।
सांगला (किन्नौर)। जिले की रूपी पंचायत के नालिंग-दो में एक मकान में आग लग गई। रविवार देर रात की घटना में तीन कमरों का मकान जल गया। साथ ही रसोई घर और राशन भंडार (कुठार) भी आग की भेंट चढ़ गया। जानी नुकसान की कोई सूचना नहीं है। लेकिन, पुश्तैनी घर जलने से लाखों का नुकसान हुआ है।
जानकारी के मुताबिक नालिंग-दो गांव निवासी बेली राम के मकान में रात्रि करीब 11 बजे आग लगी। उस समय बेली राम और उसके परिवार के अन्य सदस्य सो रहे थे। आग लगने की भनक लगने पर प्रभावित परिवार के सदस्य नींद से जाग गए और मदद के लिए शोर मचाया। आग की सूचना फैलते ही थोड़ी ही देर में लोग राहत एवं बचाव कार्य को मौके पर पहुंच गए लेकिन, पानी की किल्लत के कारण उनके प्रयास सिरे नहीं चढ़ पाए। भारी बर्फबारी से पानी के स्रोत जाम थे। इस कारण, तीन कमरों समेत रसोई घर और राशन भंडार जलकर स्वाह हो गया।
पंचायत प्रधान रूपी रघुदास नेगी ने सोमवार को घटना की प्रशासन को सूचना दी। उन्होंने सरकार से प्रभावित परिवार को उचित सहायता राशि मुहैया कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पुश्तैनी घर और राशन भंडार जलने से प्रभावित परिवार के पास न तो खाने को कुछ है और न ही सोने और पहनने के लिए कपड़े। उन्होंने कहा कि बेली राम अपने परिवार के साथ रिश्तेदारों के घर रह रहे हैं। एसडीएम भावानगर विवेक चौहान ने आगजनी की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि नुकसान के आकलन के लिए राजस्व टीम मौके पर भेजी जा रही है। आकलन रिपोर्ट के आधार पर प्रभावित परिवार को सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि मकान में आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है।