पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
कुमारसैन (शिमला)। प्रदेश किसान संघ ने सरकार से बर्फबारी से हुए नुकसान की एवज में बागवानों को मुआवजा देने की मांग की है।
किसान संघ के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राकेश सिंघा ने कहा कि बर्फबारी से अपर शिमला में सेब के पौधों को व्यापक नुकसान पहुंचा है, लेकिन अभी तक नुकसान का आकलन तक शुरू नहीं किया गया है। उन्होंने उद्यान विभाग के अधिकारियों से आग्रह किया है कि सही आकलन जल्द करें और रिपोर्ट सरकार को भेजें। उन्होंने कहा कि एक महीने तक बागवानों को नुकसान का मुआवजा मिलना चाहिए अन्यथा किसान संघ विधानसभा का घिराव करेगा।
उन्होंने कहा कि सेब लोगों की आजीविका का मुख्य साधन है। इसलिए इसको हल्के में न लिया जाए। उन्होंने कहा कि कुछ जगह अधिकारी दफ्तरों में बैठकर आकलन रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं, जो गलत है। रिपोर्ट फील्ड में बनाकर तैयार करनी होगी। उन्होंने बिजली बोर्ड को कोसते हुए कहा कि अभी तक कुमारसैन विधानसभा क्षेत्र में कई जगह अंधेरा छाया है। आधे से अधिक गांव अंधेरे में हैं। बोर्ड बिजली की आपूर्ति जल्द बहाल करके लोगों को राहत दिलाए।
कुमारसैन (शिमला)। प्रदेश किसान संघ ने सरकार से बर्फबारी से हुए नुकसान की एवज में बागवानों को मुआवजा देने की मांग की है।
किसान संघ के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राकेश सिंघा ने कहा कि बर्फबारी से अपर शिमला में सेब के पौधों को व्यापक नुकसान पहुंचा है, लेकिन अभी तक नुकसान का आकलन तक शुरू नहीं किया गया है। उन्होंने उद्यान विभाग के अधिकारियों से आग्रह किया है कि सही आकलन जल्द करें और रिपोर्ट सरकार को भेजें। उन्होंने कहा कि एक महीने तक बागवानों को नुकसान का मुआवजा मिलना चाहिए अन्यथा किसान संघ विधानसभा का घिराव करेगा।
उन्होंने कहा कि सेब लोगों की आजीविका का मुख्य साधन है। इसलिए इसको हल्के में न लिया जाए। उन्होंने कहा कि कुछ जगह अधिकारी दफ्तरों में बैठकर आकलन रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं, जो गलत है। रिपोर्ट फील्ड में बनाकर तैयार करनी होगी। उन्होंने बिजली बोर्ड को कोसते हुए कहा कि अभी तक कुमारसैन विधानसभा क्षेत्र में कई जगह अंधेरा छाया है। आधे से अधिक गांव अंधेरे में हैं। बोर्ड बिजली की आपूर्ति जल्द बहाल करके लोगों को राहत दिलाए।