शिमला। हिमाचल प्रदेश कृषि उत्पाद एवं मंडी समिति के चेयरमैन एवं पूर्व विधायक सुभाष मंगलेट ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे उनके निर्वाचन क्षेत्र चौपाल में सड़कों से बर्फ हटाएं और क्षतिग्रस्त सड़कों को समय रहते दुरुस्त करें। उन्होंने कहा कि हालांकि, चौपाल की मुख्य सड़क को बहाल कर दिया गया है। इसके बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की हालत अभी भी खराब है। उन्होंने बिजली बोर्ड के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि क्षेत्र में टूटे बिजली के खंभों को दुरुस्त किया जाए। जिन क्षेत्रों में बिजली नहीं है, वहां इसकी बहाली की जाए।