चौपाल/जुब्बल (शिमला)। चुनाव पर्यवेक्षक वीराय जोस ने चौपाल विधानसभा क्षेत्र का दौरा करके चुनाव संचालन को गठित कमेटियों की जानकारी ली। उन्होंने सभी टीमों को सतर्क रहने के दिशा निर्देश दिए हैं। यदि कोई शिकयत हो तो क्षेत्र के लोग व राजनीतिक दल उनके मोबाइल नंबर 09459306051 पर संपर्क कर सकते हैं।
विज्ञान सम्मेलन में डीएवी चौपाल अव्वल
चौपाल (शिमला) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल नेरवा में खंड स्तरीय विज्ञान सम्मेलन का आयोजन हुआ। मेले में एसडी पब्लिक स्कूल नेरवा, हिमाद्री पब्लिक स्कूल, लिविंग वैल्यूज पब्लिक स्कूल चौपाल, डीएवी पब्लिक स्कूल चौपाल सहित करीब बीस पब्लिक स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। मेले में डीएवी पब्लिक स्कूल चौपाल के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न गतिविधियों में प्रथम स्थान प्राप्त किया। क्विज प्रतियोगिता वरिष्ठ वर्ग में डीएवी पब्लिक स्कूल चौपाल की सीरिन ब्रागटा और रवि चौहान तथा कनिष्ठ वर्ग में अक्षिता डोगरा तथा यूनिक चौहान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विज्ञान संबधित क्रियाओं में भी अंशिका शर्मा और चेतना नेगी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। माडल में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए संजय चौहान का चयन किया गया। प्रधानाचार्य जसविंद्र वर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए प्रतिभागियों तथा उनके अभिभावकों को बधाई दी है।
15 तक हथियार जमा नहीं हुए तो कार्रवाई
रोहड़ू। डीएसपी राज कुमार चंदेल ने रोहडृू, जुब्बल तथा चिड़गांव पुलिस थाना के तहत लाइसेेंस वाले हथियार बंदूक, पिस्तौल, रिवाल्वर, राइफल व अन्य हथियार रखने वालों से आग्रह किया है कि वे 15 अक्तूबर तक सभी हथियार समीप के थानों में जमा करवाएं। डीएसपी ने कहा यदि लोगों ने पंद्रह अक्तूबर तक अपने हथियार समीप के पुलिस थानों में जमा नहीं करवाए तो पुलिस उन लोगों की सूची तैयार करके उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए मजबूर होगी।
चौपाल/जुब्बल (शिमला)। चुनाव पर्यवेक्षक वीराय जोस ने चौपाल विधानसभा क्षेत्र का दौरा करके चुनाव संचालन को गठित कमेटियों की जानकारी ली। उन्होंने सभी टीमों को सतर्क रहने के दिशा निर्देश दिए हैं। यदि कोई शिकयत हो तो क्षेत्र के लोग व राजनीतिक दल उनके मोबाइल नंबर 09459306051 पर संपर्क कर सकते हैं।
विज्ञान सम्मेलन में डीएवी चौपाल अव्वल
चौपाल (शिमला) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल नेरवा में खंड स्तरीय विज्ञान सम्मेलन का आयोजन हुआ। मेले में एसडी पब्लिक स्कूल नेरवा, हिमाद्री पब्लिक स्कूल, लिविंग वैल्यूज पब्लिक स्कूल चौपाल, डीएवी पब्लिक स्कूल चौपाल सहित करीब बीस पब्लिक स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। मेले में डीएवी पब्लिक स्कूल चौपाल के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न गतिविधियों में प्रथम स्थान प्राप्त किया। क्विज प्रतियोगिता वरिष्ठ वर्ग में डीएवी पब्लिक स्कूल चौपाल की सीरिन ब्रागटा और रवि चौहान तथा कनिष्ठ वर्ग में अक्षिता डोगरा तथा यूनिक चौहान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विज्ञान संबधित क्रियाओं में भी अंशिका शर्मा और चेतना नेगी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। माडल में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए संजय चौहान का चयन किया गया। प्रधानाचार्य जसविंद्र वर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए प्रतिभागियों तथा उनके अभिभावकों को बधाई दी है।
15 तक हथियार जमा नहीं हुए तो कार्रवाई
रोहड़ू। डीएसपी राज कुमार चंदेल ने रोहडृू, जुब्बल तथा चिड़गांव पुलिस थाना के तहत लाइसेेंस वाले हथियार बंदूक, पिस्तौल, रिवाल्वर, राइफल व अन्य हथियार रखने वालों से आग्रह किया है कि वे 15 अक्तूबर तक सभी हथियार समीप के थानों में जमा करवाएं। डीएसपी ने कहा यदि लोगों ने पंद्रह अक्तूबर तक अपने हथियार समीप के पुलिस थानों में जमा नहीं करवाए तो पुलिस उन लोगों की सूची तैयार करके उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए मजबूर होगी।