निरमंड (कुल्लू)। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने त्वार पंचायत की सुषमा देवी को पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बीस हजार रुपए की छात्रवृत्ति दी है। बुधवार को निरमंड में एक सादे समारोह में एसडीएम श्रवण कुमार मांटा ने छात्रवृत्ति का चैक सुषमा को भेंट किया।
इस मौके पर एसडीएम ने कहा कि स्कूल के अन्य विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर अपने माता पिता का नाम रोशन करना चाहिए। सुषमा ने वर्ष 2011 में जमा दो की परीक्षा में कला संकाय में 83 प्रतिशत अंक हासिल कर निरमंड ब्लाक में प्रथम स्थान पाया था। इस समय सुषमा रामपुर कालेज में कला स्नातक प्रथम वर्ष की छात्रा है। उसका लक्ष्य प्रशासनिक अधिकारी बनने का है। सुषमा ने कहा कि अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए वह कठिन मेहनत कर रही है। राजमाता शांति देवी वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निरमंड के प्राधानाचार्य नरेश जोशी ने सुषमा को छात्रवृत्ति मिलने पर बधाई दी है।
सुषमा को दूसरी बार छात्रवृत्ति मिली है। इससे पहले सुषमा को अंबेडकर छात्रवृत्ति के तहत 10 हजार रुपए मिले हैं। इसके अलावा स्व. पदम चंद कश्यप मेधावी छात्रवृत्ति योजना के तहत भी उसे 10 हजार रुपए मिले हैं। सुषमा की उपलब्धि से उसके पिता सूरत राम व माता शीला देवी खुश हैं। कार्यक्रम में तहसीलदार निरमंड राजेश भंडारी, प्रधान ग्राम पंचायत निरमंड राम किशन शर्मा आदि उपस्थित थे।
0000000 रवि शर्मा