सुंदरनगर (मंडी)।
क्रिकेट अकादमी सुंदरनगर ने मंगलवार को पीयूष इलेवन और रोहित इलेवन के बीच मैच का आयोजन किया। इसमें पीयूष इलेवन ने 30 रनों से जीत हासिल कर ट्रॉफी अपने नाम की है। अकादमी के मुख्य कोच रविकांत जंवाल ने बताया कि टॉस जीत कर पीयूष इलेवन ने पहले बल्लेबाजी की।
निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए। इसमें नीतिश ने शानदार शतक (110) जड़ा। आदिल ने 20, पीयूष ने 18 और अथर्व ने 9 रन बनाए। रोहित इलेवन के आतिफ ने 2 विकेट, धीरज और अभिनव ने एक-एक विकेट लिया। जवाब में रोहित इलेवन की पूरी टीम 140 रन ही बना सकी। रोहित इलेवन के बल्लेबाज लोकेश ने 48 रन, रोहित ने 16 रन, अभिषेक ने 15 रन बनाए। पीयूष इलेवन की तरफ से गेंदबाजी करते हुए पीयूष ठाकुर ने 5 विकेट, आदिल एवं आयुष्मान ने 2-2 विकेट लिए।
विजेता टीम को मुख्यातिथि सुखविंद्र सिंह जर्मन ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर किशोरी लाल और शशि खान भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
000