चारकुफरी में वीरवार रात्रि एक नैनो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार में सवार तीन लोग घायल हो गए जिन्हें करसोग अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चारकुफरी में वीरवार रात्रि एक नैनो कार अनियंत्रित होकर 150 मीटर खाई में जा गिरी। सूचना मिलने पर करसोग थाना से हैड कांस्टेबल अशोक अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने कार में सवार तीनों घायलों को करसोग अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को छुट्टी दे दी गई।
पुलिस विवेक शर्मा पुत्र नरेंद्र कुमार निवासी पांगणा की शिकायत पर चालक ओम प्रकाश के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसएचओ सुनील कुमार ने मामले की पुष्टि की है।