मंडी। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या पाठशाला मंडी में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह में विधायक अनिल शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया। इस मौके पर छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब मनोरंजन किया।
मंगलवार को आयोजित वार्षिक समारोह का शुभारंभ विधायक अनिल शर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके बाद स्कूली छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। इस अवसर पर छात्राओं को संबोधित करते हुए विधायक अनिल शर्मा ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों को खेलकूद व अन्य गतिविधियों में भाग लेना चाहिए। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली छात्राओं को पांच हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य बलवीर भारद्वाज ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी।
समारोह में शिक्षा, खेलकूद व अन्य गतिविधियों में अव्वल रहने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया। शैक्षणिक क्षेत्र में जमा दो साइंस संकाय में बोर्ड की मेरिट लिस्ट में तीसरे स्थान पर रही नैंसी सिंह व सातवां स्थान हासिल करने पर नीलम कुमारी को सम्मानित किया गया। इसके अलावा कोमल कुमारी, नेहा, जैनिया, वर्षा शर्मा, प्रियंका ठाकुर व सुजाता को पुरस्कृत किया गया। कला संकाय में वंदना, प्रियंका कुमारी, शिवानी, प्रियंका देवी, रेवती, कामर्स संकाय में जिज्ञासा बहल, प्रियंका, दीक्षा, जमा एक साइंस में नवेदिता, अर्चना देवी, साक्षी शर्मा, हेमलता, कला संकाय में तृप्ता, मंजू देवी, लतेश कुमारी, नेहा, ममता, प्रिया ठाकुर, कामर्स में मीना कुमारी, सोनाली, हिमांशु, दसवीं में सारिका, दीक्षा, दीपा देवी, नौवीं कक्षा में ज्योत्सना, मुस्कान, सुमन, आठवीं में कुसुमलता, सातवीं में अंबिका को सम्मानित किया गया। खेलकूद के वालीबाल में सिमरन, सिमरन कौर, यामिनी, भारती, ख्याति, नेहा, कोमल, हाकी में सिमरन, इंदु, प्रियंका व नेहा को सम्मानित किया गया। इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष सुशीला सौंखला, पार्षद शांता कात्यायन, स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान एसआर राजू आदि मौजूद थे।