मंडी। स्थानीय पड्डल मैदान में जारी होशियार सिंह मैमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को खेले गए तीन मुकाबलों में ओल्ड इज गोल्ड, हैप्पी एकादश तथा साईगलू एकादश ने जीत दर्ज की। पहला मैच गुटकर एकादश तथा ओल्ड इज गोल्ड के बीच खेला गया। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ओल्ड इज गोल्ड ने निर्धारित ओवराें में पांच विकेट खोकर 95 रन बनाए। हितेश 50, धाबा ने 27 रनों की पारियां खेलीं। जवाब में गुटकर एकादश नौ विकेट के नुकसान पर 78 रन ही बना सकी। रोहित 22 व संदीप ने 14 रन का योगदान दिया। दूसरे मैच में कड़कोह एकादश तथा हैप्पी एकादश के बीच भिड़ंत हुई। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैप्पी एकादश ने छह विकेट के नुकसान पर 83 रन बनाए। कपिल 27, अभि ने 24 रन का योगदान दिया। जवाब में कड़कोह एकादश की पूरी टीम महज 46 रन पर ढेर हो गई। हैप्पी एकादश ने 37 रन से मुकाबला जीत लिया। एक अन्य मुकाबला रोपड़ू एकादश तथा साईगलू एकादश के बीच खेला गया। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रोपड़ू एकादश ने 8 विकेट खोकर 59 रन बनाए। रिंकू ने 29 रन की पारी खेली। जवाब में साईगलू एकादश ने पांच विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य को आसानी से अर्जित कर लिया। परस राम ने 24 तथा अश्वनी ने 18 रन का योगदान दिया।