पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
मंडी। पड्डल मैदान में चल रही 15वीं हीरा सिंह मैमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत रविवार को तीन मैच खेले गए। इसमें फ्रेंड्स इलेवन, एसीसी साईगलू व रोपड़ू इलेवन ने अपने मैच जीत कर अगले दौर में प्रवेश किया।
सोमवार को पहला मैच फ्रेंड्स इलेवन व सराज इलेवन के बीच खेला गया। इसमें टास जीत कर सराज इलेवन ने फिल्डिंग करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए फ्रेंड्स इलेवन ने तीन विकेट के नुकसान पर 113 रन का स्कोर खड़ा किया। कपिल ने 37 व महंत ने 33 रन बनाए। सिराज की ओर से कितू व अमरीश ने एक-एक विकेट लेने में सफलता हासिल की। लक्ष्य के जवाब में सराज इलेवन सात विकेट पर मात्र 76 रन ही बना पाई। विनय ने 26 व निशू ने 12 रन बनाए। फ्रेंड्स की ओर से हैप्पी व पवन ने दो-दो विकेट लिए।
दूसरा मैच कनवाल इलेवन व एसीसी साईगलू के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कनवाल की टीम ने सात विकेट के नुकसान पर 78 रन का स्कोर बनाया। विक्रम ने 22 व दीपक ने 11 रन बनाए। साईगलू की ओर से विजय व भोलू ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में साईगलू की टीम ने छह विकेट के नुकसान पर 79 रन बना कर मैच जीत लिया। अश्वनी ने 24 रन बनाए। कनवाल की ओर से गोल्डी ने तीन व विक्रम को दो विकेट लेने में सफलता मिली।
प्रतियोगिता का तीसरा मैच रोपड़ू इलेवन व नागराज इलवेन के बीच खेला गया। रोपड़ू इलेवन ने पहले खेलते हुए आठ विकेट के नुकसान पर मात्र 71 रन का स्कोर बनाया। अजय ने 21 व वीरू ने 11 रन बनाए। नागराज टीम की तरफ से हाकू ने तीन व बाबा ने एक विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में नागराज इलेवन 68 रन पर आल आउट हो गई। ललित ने 19 व हाकू ने 10 रन बनाए।
मंडी। पड्डल मैदान में चल रही 15वीं हीरा सिंह मैमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत रविवार को तीन मैच खेले गए। इसमें फ्रेंड्स इलेवन, एसीसी साईगलू व रोपड़ू इलेवन ने अपने मैच जीत कर अगले दौर में प्रवेश किया।
सोमवार को पहला मैच फ्रेंड्स इलेवन व सराज इलेवन के बीच खेला गया। इसमें टास जीत कर सराज इलेवन ने फिल्डिंग करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए फ्रेंड्स इलेवन ने तीन विकेट के नुकसान पर 113 रन का स्कोर खड़ा किया। कपिल ने 37 व महंत ने 33 रन बनाए। सिराज की ओर से कितू व अमरीश ने एक-एक विकेट लेने में सफलता हासिल की। लक्ष्य के जवाब में सराज इलेवन सात विकेट पर मात्र 76 रन ही बना पाई। विनय ने 26 व निशू ने 12 रन बनाए। फ्रेंड्स की ओर से हैप्पी व पवन ने दो-दो विकेट लिए।
दूसरा मैच कनवाल इलेवन व एसीसी साईगलू के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कनवाल की टीम ने सात विकेट के नुकसान पर 78 रन का स्कोर बनाया। विक्रम ने 22 व दीपक ने 11 रन बनाए। साईगलू की ओर से विजय व भोलू ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में साईगलू की टीम ने छह विकेट के नुकसान पर 79 रन बना कर मैच जीत लिया। अश्वनी ने 24 रन बनाए। कनवाल की ओर से गोल्डी ने तीन व विक्रम को दो विकेट लेने में सफलता मिली।
प्रतियोगिता का तीसरा मैच रोपड़ू इलेवन व नागराज इलवेन के बीच खेला गया। रोपड़ू इलेवन ने पहले खेलते हुए आठ विकेट के नुकसान पर मात्र 71 रन का स्कोर बनाया। अजय ने 21 व वीरू ने 11 रन बनाए। नागराज टीम की तरफ से हाकू ने तीन व बाबा ने एक विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में नागराज इलेवन 68 रन पर आल आउट हो गई। ललित ने 19 व हाकू ने 10 रन बनाए।