मंडी। जिला पुलिस की पीओ सैल की टीम-2 के दल ने न्यायालय द्वारा भगौड़ा करार दिए गए एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। पीओ सैल के दल ने भगौड़े अपराधी को राह गांव से गिरफ्तार किया है। इसके बाद उसे औट पुलिस को सौंप दिया गया है, जहां से आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाना है। आरोपी को गिरफ्तार करने की पुष्टि एसपी मंडी अभिषेक दुल्लर न की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार औट थाना के तहत भगौड़े अपराधी डाबे राम को नगवाईं के राह गांव से गिरफ्तार किया गया है। डाबे राम पर आरोप था कि वह सितंबर 2006 को शराब के नशे में लोगों के घर में घूस गया था, जहां आरोपी ने घर वालों के साथ मारपीट और गाली गलौच किया। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ भादंसं की धारा 451, 336, 504 में मामला दर्ज किया गया। लेकिन बार-बार न्यायालय के समन भेजने के बाद भी जब आरोपी न्यायालय में हाजिर नहीं हुआ, तो न्यायालय ने 5.5.12 को उसे भगौड़ा कराद दे दिया। इसके बाद इस मामले को पीओ सैल को सौंपा गया, जिस पर कार्रवाई करते हुए पीओ सैल के दल ने आरोपी को मंगलवार को नगवाईं के राह गांव से गिरफ्तार किया।
इधर, मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी अभिषेक दुल्लर ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ औट थाना में 451, 336 और 504 के तहत मामला दर्ज किया गया था। इसे न्यायालय ने भगौड़ा करार दिया था। इसके बाद पुलिस के पीओ सैल ने मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।