मंडी। युवा कांग्र्रेस आने वाले दिनों में स्थानीय मांगों और प्रदेश भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जिला स्तर पर जोरदार विरोध प्रदर्शन करेगी। संसदीय क्षेत्र मंडी के युकां पदाधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक अध्यक्ष संजू डोगरा की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव रितेश कपरेट ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। बैठक में आगामी एक माह के लिए कार्यों की रणनीति बनाई। युकां को मजबूती प्रदान करने के लिए निर्णय लिया गया कि आगामी एक माह के अंदर 17 विधानसभा क्षेत्रों में वन बूथ टेन यूथ कार्यक्रम के तहत युवाओं को जोड़ा जाएगा। इसके अलावा आउटरीच प्रोग्राम के तहत भी हरेक विस से एससी के पांच-पांच पुरुष एवं महिला सदस्यों को युवा कांग्रेस से जोड़ा जाएगा। 19 जून को युवा कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिवस पर कीप सिटी क्लीन कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय भी लिया गया। इस अवसर पर मंडी संसदीय क्षेत्र युकां के महासचिव करुण वैराग, महेश शर्मा, नरेंद्र नेगी, सुरेश ठाकुर, आशा कुमारी, द्रंग युकां अध्यक्ष शंकर दास, सदर अध्यक्ष रविंद्र कुमार, कर्मचंद, संजय कुमार, करसोग अध्यक्ष वेला राम, वीर सिंह भारद्वाज, महेश जम्वाल, अजय जम्वाल, योगेश आदि भी उपस्थित थे।