गोहर (मंडी)। अधिष्ठाता बड़ादेव कमरूनाग के पुत्र देव बालाटीका लटोगली के दरबार में रविवार को कमरूघाटी के नंदगढ़ और हटगढ़ से सैकड़ों किसानों-बागवानों ने बारिश के लिए देवता के दरबार में बकरे की बलि दी। इस मौके पर देवता के गुर शेर सिंह ने देवता की पूजा अर्चना की और बारिश के लिए देवता से कामना की। सूखे से चिंतित किसानों और बागवानों ने बारिश के लिए सैकड़ों की तादात में देव लटोगली के मंदिर में पहुंच कर देवता से जल्द बारिश की अरदास लगाई। पिछले दो माह से पड़े भयंकर सूखे के कारण नंदगढ़ और हटगढ़ के किसान फसलों को लेकर खासे चिंतित हो उठे हैं। अब बारिश न होने के कारण किसानों ने देवालयों मे डेरा लगा दिया है। क्षेत्र के किसानों महेन्द्र सिंह ठाकुर, प्रकाश चंद, ठाकुर दास, लाभ सिंह, देवीराम, चरणदास, पूरन चंद समेत सैकड़ों किसानों और बागवानों ने बताया कि सूखे के कारण उनकी फसलों को भारी नुकसान पहुंच रहा है जिसको बचाने के लिए किसान बागवान देवता के दरबार में हाजिरी भरने के लिए आए हैं। सेब बागवानों चंद्रमणी ठाकुर और राम लाल ने बताया कि बारिश के लिए सेब की फसल और नए लगाए गए पौधों को बारिश की इस समय बेहद सख्त जरूरत है। इसके लिए देवता से बारिश की गुहार लगाई जा रही है। उधर, लटोगली देवता के गुर शेर सिंह ने दावा किया है कि आगामी एक सप्ताह के भीतर देवता बारिश बरसाएंगे।