सरकाघाट (मंडी)। क्षेत्र के कन्याणा गांव की एक नाबालिग के साथ दुराचार का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता युवती तथा घरवालों ने सरकाघाट पुलिस थाना में अपने ही गांव के आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग शुक्रवार सायं करीब चार बजे के आसपास अकेली बकरियां चरा रही थी। इस बीच उसी के गांव का आरोपी युवक वहां आया तथा जबरन झाड़ियाें के पीछे ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म कर डाला। इसके बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। शाम को घर पहुंचने पर पीड़िता लड़की ने आपबीती घरवालाें को सुनाई। इसके बाद शनिवार को पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई गई है। इधर, पुलिस नाबालिग लड़की का मेडिकल करवा रही है। घटना की पुष्टि करते हुए डीएसपी सरकाघाट केडी शर्मा ने बताया कि पीड़िता तथा उसके घरवालों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पीड़िता का मेडिकल करवाया जा रहा है। आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस दल रवाना हो गया है।