मंडी। सदर विस क्षेत्र की सरध्वार पंचायत के चौकी चंद्राहण गांव में गोशाला में आग लगने से गोशाला में बंधी दो भैंसे जिंदा जल गई। आगजनी की इस घटना में करीब डेढ़ लाख का नुकसान होने का अनुमान है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सरध्वार पंचायत के चौकी चंद्राहण गांव में तरसेम चंद पुत्र साजू राम की गोशाला में शनिवार दोपहर अचानक आग लग गई। गोशाला में रखी घास की वजह से आग प्रचंड रूप से भड़क उठी। इसके चलते लोगों के मौका पर पहुंचने से पहले ही बेकाबू आग की चपेट में गोशाला में बंधी भैंसे आ गई। इससे दोनों की ही मौत हो गई। हालांकि, मौका पर आसपास के करीब डेढ़ सौ लोग पहुंच गए थे।
गोशाला में घास होने की वजह से भड़की आग के आगे लोग बेबस नजर आए। स्थानीय पंचायत के पूर्व प्रधान परमदेव शर्मा ने बताया कि देखते ही देखते करीब 15-20 मिनट में ही सब स्वाह हो गया। कानूनगो रिवालसर की ओर से प्रभावित परिवार को 2000 रुपये फौरी राहत प्रदान की गई। जबकि नुकसान का जायजा लेकर रिपोर्ट प्रशासन को भेजी जाएगी। वहीं पर पशु पालन विभाग के चिकित्सकों ने मृत भैंसों का पोस्टमार्टम कर रिपोर्ट तैयार कर ली है। वहीं पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
इस अवसर पर स्थानीय पंचायत की प्रधान शकुंतला देवी, उप प्रधान हिम्मत राम, पूर्व उप प्रधान रमेश कुमार तथा वार्ड पंच गोलू राम ने भी मौका पर पहुंच कर नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने प्रशासन से प्रभावित परिवार की मदद करने का आग्रह किया है।