उरला/पधर (मंडी)। क्षेत्र में प्रचंड गर्मी से लोगों को जीना मुहाल हो गया है। वहीं दूसरी ओर विभाग की ओर से लगाए पावर कट से लोगों की परेशानियां बढ़ रही है। लोग दिन पड़ रही भयंकर गर्मी से आराम फरमाने से वंचित हो हैं, वहीं रात को भी चैन की नींद नहीं सो पा रहे हैं। पिछले दो दिन से विद्युत सप्लाई प्रभावित है। घरों में पंखे और रेफ्रीजरेटर आदि ठप होकर रह गए हैं।
ग्रामीणों की दिनचर्या भी पूरी तरह प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों में चंद्रपाल, भूप सिंह, हितेंद्र सिंह चंदेल, राजकुमार, अमन, नंद लाल, सोमनाथ, योगेश कुमार, तेज सिंह, टेक सिंह, दीप कुमार, आदि के अनुसार गत वीरवार को जहां दिन भर विद्युत सप्लाई ठप्प रही। शुक्रवार को भी बार बार कट लगता रहा। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के प्रति गहरी नाराजगी भी जताई है। महकमा मरम्मत आदि का कार्य निर्धारित किए गए सट डाउन डे में करे। इससे लोगों को किसी प्रकार की समस्या न झेलनी पड़ी। उधर, विद्युत विभाग ने बिजली आपूर्ति ठप रहने को लेकर अचानक 33 केवी लाइन में तकनीकी खामी आना बताया। 33 केवी सब स्टेशन गवाली में तैनात एसएसए रमेश चंद ने बताया कि बिजनी के पास 33 केवी लाइन में खराबी आने से समस्या पेश आई।