सरकाघाट (मंडी)। क्षेत्र में वायरल का प्रकोप बढ़ने लगा है। उपमंडल मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल में रोजाना वायरल फीवर से ग्रसित दर्जनों लोग दाखिल हो रहे हैं। उलटी और दस्त के मामलों में भी बढ़ोतरी हो रही है। क्षेत्र में ज्यादातर बच्चे उल्टी ,दस्त और वायरल के शिकार है। अस्पताल में बिस्तर कम पड़ने लगे हैं। लोगों को अस्पताल के बरामदे में ही बिस्तर लगा इलाज कराना पड़ रहा है।
भीषण गर्मी और लंबे समय से बारिश न होने से क्षेत्र के लोग वायरल की चपेट में हैं। इससे उपमंडल में रोजाना दर्जनों बच्चे, महिलाएं एवं बड़े अस्पताल में दाखिल या इलाज के लिए आ रहे हैं। शिशु रोग विशेषज्ञ डा. पीएल वर्मा एवं वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. बीआर चौहान ने कहा है कि रोगियों की संख्या में बढ़ावा भीषण गर्मी और दूषित पानी पीने से हो रहा है। गर्मी के दिनों में लोगों को अपने खानपान का खास ख्याल रखना चाहिए। खासकर बच्चे को उबला पानी पीने को दें। हल्का, ताजा भोजन कराएं। इससे बच्चे बीमारी से बच सकेंगे। वहीं बड़ों को भी स्वास्थ्य के प्रति सजग और बासी भोजन से परहेज करना चाहिए। चिकित्सकों पैरा मेडिकल स्टाफ की छुट्टियां रद कर दी गई है। ॉ
उधर, आईपीएच के अधिशासी अभियंता बीएल राणा ने कहा कि विभाग के सभी वाटर गार्डों, निरीक्षकों, कनिष्ठ अभियंताओं को भंडारण टैंकों, स्रोतों की सफाई एवं क्लोरीन डालने के आदेश दे दिए गए हैं।