पधर (मंडी)। पधर पुलिस के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिंहू के स्थानीय बाजार में पार्किंग की गई मारुति कार को चोरों ने उड़ा लिया। पुलिस में मामला दर्ज करवाते हुए मालिक पवन कुमार पुत्र घनश्याम सिंह निवासी बिंहू तहसील जोगिंद्रनगर ने बताया कि उसने 30 मई की रात को गाड़ी को घर के समीप पार्क कर रखा था। सुबह जब वह दुकान जा रहा था तो कार नंबर एचपी 68-9494 वहां से गायब थी।
पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक दुल्लर ने बताया कि चोरी हुए वाहन मामले की पुलिस जांच कर रही है। पुलिस जल्द ही चोरों दबोचने में सफलता हासिल करेगी।