नेरचौक (मंडी)। गर्मी की असहनीय तपस में मेडिकल कालेज निर्माण कार्य में लगे मजदूरों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। लेकिन कंपनी की ओर से मजदूरों को गर्मी से राहत को लेकर कोई मदद मुहैया नहीं करवाई जा रही है।
दिन भर चिलचिलाती धूप में काम करने के बाद मजदूरों को झोंपड़ियों में आराम फरमाना और पूरी नींद लेना नसीब नहीं है। भामसं के अध्यक्ष घनश्याम ठाकुर ने कंपनी से मजदूरों को राहत प्रदान करने के लिए कूलर और पंखे प्रदान करने की मांग की है। वहीं मांगों पर कंपनी की ओर से जल्द उचित कदम न उठाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। उनका कहना है कि कार्य कर रहे 2500 मजदूरों की समस्याओं का सवाल है। जिन्हें कंपनी की ओर से राहत न मिलने से दिन भर कड़ी मेहनत करने के बाद आराम से सोना नहीं मिल रहा। मजदूरों को रात झुग्गियाें में गुजारनी पड़ती है, जिनमें ऊंचाई कम होने की वजह से गर्मी भारी मात्रा में रहती है।
वहीं मजदूरों में मोहन पासवान, अनिल, विजय, गोपाल, वरैंची, अमीनुद्दीन, मुकेश, पंकज, शिवा आदि ने बताया कि गर्मी से हाल बेहाल है। एनसीसी लिमिटेड कंपनी के सीजीएम अजीत सिंह का कहना है कि मजदूरों के लिए हर उचित प्रबंध किए जा रहे हैं।