कोटली (मंडी)। गर्मी के बढ़ते प्रकोप के साथ तुंगल घाटी के कई गांवों में पेयजल आपूर्ति ठप पड़ी है। सुचारु रूप से पेयजल सप्लाई न मिलने से मतयाहण और अरठी गांव के लोगों की मुश्किलें बढ़ीं हैं। विभाग की उदासीनता से पेयजल किल्लत है। विभाग को लोगों की समस्या के समाधान की नहीं कर रहा ।
खलानू पंचायत के जवलाही नाला अरठी योजना से पानी की सप्लाई न होने से लोग पिछले दस दिनों से पानी के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं। गांव के बलदेव, श्याम, पूर्ण चंद, प्रभू राम, नारायण, डीडी शर्मा, खेम चंद, सतपाल आदि का कहना है कि करीब 50 घरों के नल पिछले दस दिन से सूखे पड़े हैं। बावड़ियां, नाले और अन्य प्राकृतिक जल स्रोत सूख गए हैं। मजबूरी में लोगों को दो किमी दूर से पानी लाना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि चार दिन पहले विभाग को लिखित शिकायत दर्ज करवा चुक हैं। ग्राम पंचायत कोटली के वनेरका हरिजन बस्ती खील के बाशिंदे भी पिछले चार दिन से पानी की सप्लाई नहीं मिल रही। उप प्रधान गोपाल ठाकुर ने बताया कि आईपीएच विभाग को पानी की समस्या के बारे में अवगत करवा चुके हैं।
कनिष्ठ अभियंता यशपाल शर्मा का कहना है कि फील्ड स्टाफ को चुस्त-दुरुस्त किया जाएगा। पेयजल किल्लत के समाधान के लिए प्रयास किए जाएंगे।