रिवालसर (मंडी)। क्षेत्र के सात वार्डों के सौंदर्यीकरण के लिए स्वीकृत धनराशि को खर्च न करने तथा विकास कार्य ठप होने पर स्थानीय लोगों ने नगर पंचायत की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाए हैं। रिवालसर नगर के सौंदर्यीकरण के लिए जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग के माध्यम से करीब दो करोड़ रुपये खर्च करने का प्रावधान है। इसमें स्नानागार, फि श फिडिंग स्थल और कार पार्किंग की व्यवस्था होनी है।
स्थानीय निवासी भीम देव, परस राम, योगराज, खेम चंद, मुंशी राम, तिलक चंद, भूप सिंह, राम सिंह, भीखम राम, टोडर राम, पवन कुमार, हेमराज आदि ने बताया कि नगर पंचायत रिवालसर में विभिन्न विकास कार्यों के लिए करीब 29 लाख स्वीकृत होने के बाद भी खर्च नहीं हो रहे। उक्त धनराशि से क्षेत्र के विभिन्न वार्डों का सौंदर्यीकरण होना था। जो अधर में लटक है। लोगों ने जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग से आग्रह किया है कि नगर पंचायत की कार्य प्रणाली पर शीघ्र कार्रवाई करते हुए उचित दिश निर्देश दिए जाएं।
नगर पंचायत अध्यक्ष बंशी लाल ठाकुर ने बताया कि कुछ एक कार्यों की निविदाएं कर उन्हें पूर्ण कर लिया जाएगा। कार पार्किंग के लिए पर्याप्त भूमि न होने से नगर पंचायत इस कार्य को नहीं कर पा रही है। इसके लिए शीघ्र भूमि की तलाश कर इस कार्य को पूर्ण कर लिया जाएगा।