बालीचौकी (मंडी)। सराज क्षेत्र की रावमापा सराची के विवादित स्कूल के चलते स्केल प्रशासन की ओर से बच्चों को पुन: असुरक्षित भवन में बैठा कर पढ़ाया जा रहा है। जहां पर बच्चे अपनी जान जोखिम में डालते हुए खुले आसमान के नीचे धूप एवं धूल में शिक्षा ग्र्रहण कर रहे हैं।
रावमापा सराची का भवन वर्ष 2011 में हुई भारी बारिश सेे क्षतिग्रस्त हो गया था। इसके चलते जिला प्रशासन एवं तकनीकी विभाग ने पाठशाला सहित पूरे क्षेत्र को असुरक्षित घोषित कर दिया था। एक वर्ष बीतने के बाद भी इस पाठशाला में लगभग चार सौ छात्र छात्राओं को दोबारा गर्मी के इस मौसम में दोबारा खुले आसमान के नीचे धूप-धूल में बिठाए जा रहा हैं। बच्चों के पठन पाठन के लिए स्कूल प्रबंधन समिति ने गत वर्ष देहूरी धार नामक स्थान पर बच्चों के बैठने के लिए चादरों के शैड और खेल मैदान आदि की व्यवस्था की है। सैकड़ों बच्चों के साथ किए जा रहे खिलवाड़ के चलते हालांकि स्कूल प्रबंधन समिति ने बैठक में प्रस्ताव पारित किए है।
प्रबंधन समिति के प्रधान डोले राम ने बताया कि पाठशाला में इस अव्यवस्था से अभिभावक व छात्र परेशान हैं। दो दिन के अंदर बच्चों के बैठने के लिए उन्हें देहूरी धार में स्थानांत्रित करने की मांग की है। प्रधानाचार्य भाग सिंह ने बताया कि आदेश पहुंचते हैं बच्चों को देहूरी धार में स्थानांतरित कर दिया जाएगा।