मंडी। तंबाकू निषेध दिवस पर जिले के विभिन्न स्कूलाें में कार्यक्रम हुए। रावमापा शिवाबदार में एनएसएस स्वयंसेवियों ने तंबाकू निषेध दिवस मनाया। स्कूल प्रधानाचार्य देविंद्र नाथ बैंस ने तंबाकू सेवन से होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक किया। रावमापा शारटी में प्रधानाचार्या मीना कुमारी की अध्यक्षता में बच्चों और अध्यापकाें ने जागरूकता रैली निकाली।
रावमापा पैड़ी में प्रधानाचार्या नीलम कुमारी की अध्यक्षता में रैली निकाली गई। बल्ह के घासणू स्कूल में प्रधानाचार्य धनदेव शर्मा की अगुवाई में स्कूली छात्रों, लालजी कालेज के प्रशिक्षु अध्यापकों ने पंचायत भवन तक रैली निकाली। रावमापा मझवाड़ में भी रैली हुई और लोगों को जागरूक किया गया। नेता जी सुभाष चंद्र बोस मेमोरियल रावमापा पधर में स्कूली बच्चों ने बस स्टैंड तक रैली निकाली। राउपा कोटमोर्स में मुख्याध्यापक राजेंद्र ठाकुर ने बच्चाें को तंबाकू के खतराें से अवगत करवाया। रामापा नगरोटा में भी रैली हुई। मुख्य अध्यापक विजय कुमार ने तंबाकू से मानव जीवन पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के बारे विस्तृत जानकारी दी।
सरकाघाट के रावमापा पौंटा में स्कूली बच्चों ने हाथाें में बैनर लेकर रैली निकाली। प्रधानाचार्य दिनेश नारंग की अध्यक्षता में अध्यापकों और छात्राें ने तंबाकू सेवन की हानियों पर प्रकाश डाला। रावमापा संधोल में एनएसएस प्रभारी सुरेश धीमान के नेतृत्व में स्कूली बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली। इसके अलावा रावापा एहजू, धंग्यारा, लडभड़ोल, किलिंग तथा चौंतड़ा के स्कूली बच्चों ने भी तंबाकू निषेध दिवस पर रैली निकाली। इधर, स्यांज में चिकित्सा खंड अधिकारी बगस्याड़ के सौजन्य से तंबाकू निषेध कर जागरूकता कार्यक्रम करवाया गया।