मंडी। पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी, महंगाई और घटती रुपये की कीमत के खिलाफ देशव्यापी बंद के आह्वान पर वामदलों और सहयोगी संगठनों ने शहर में रैली निकाल कर हल्ला बोला। चौहट्टा बाजार में नुक्कड़ सभा को माकपा के जिला सचिव भूपेंद्र सिंह, भाकपा के जिला सचिव ललित ठाकुर, सीटू के जिला प्रधान राजेश शर्मा, उप प्रधान रविकांत के अलावा लवण ठाकुर और अजय वैद्य ने भी संबोधित किया।
भूपेंद्र सिंह ने कहा कि वामपंथी संगठनाें ने यूपीए सरकार से मांग की है कि तेल की कीमतें निर्धारित करने में सरकार का नियंत्रण पुन: बहाल किया जाए। तेल कंपनियों को जब से सरकार ने खुली छूट दी है। तब से तेल की कीमतें बढ़ रही हैं। प्रदेश सरकार ने भी पेट्रोल पर 25 प्रतिशत वैट लगा दिया है। इससे भी कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है। उन्होंने प्रदेश सरकार से वैट कम करने की मांग की है। वामपंथी नेताओं ने कहा कि जिस यूपीए सरकार के प्रधानमंत्री एक अर्थशास्त्री हैं वे अर्थ व्यवस्था को सुदृढ़ करने, महंगाई रोकने और रुपये के मूल्य को स्थिर करने में नाकाम रहे हैं। वामपंथी संगठनों ने सरकार से पेट्रोल मूल्यों में की गई वृद्धि को तुरंत वापस लेने की मांग की है।