पधर (मंडी)। द्रंग के पिछड़ा क्षेत्र चौहारघाटी की ग्राम पंचायत बथेरी और सनवाड़ पंचायतों की लगभग दस हजार की आबादी धूल फांकने को विवश है। विभाग के पास उचित बजट की व्यवस्था से बाद भी सड़कों पर टारिंग न होने से लोग परेशान हैं। वहीं सड़कों के आसपास बने आवासों में रहने वाले लोगों को अपने स्वास्थ्य की चिंता सताने लगी है। बजट के बावजूद विभाग काम को शुरू नहीं कर रहा है। स्थानीय पंचायत समिति सदस्य विद्यासागर शर्मा, टेक चंद, चंदन शर्मा, बैणी माधव, सनवाड़ के उप प्रधान जगदीश कुमार सहित दर्जनों लोगों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग ने जनता की समस्या को दरकिनार रख दिया है। क्षेत्र के लोगों को पिछले 22 साल से सड़क की धूल फांकनी पड़ रही है। पंचायत समिति सदस्य विद्या सागर का कहना है कि 1.69 करोड़ रुपए की राशि का लोक निर्माण विभाग प्रयोग न करके जन समस्याओं का समाधान करने से अपने हाथ पीछे खींच रहा है।
सड़क पक्की करने के लिए सरकार की ओर से विभाग को बजट जारी हो चुका है, लेकिन टेंडर प्रक्रिया विभाग शुरुनहीं कर पाया है, जिससे क्षेत्र की जनता में विभाग की कार्यप्रणाली के प्रति रोष है। अधिशासी अभियंता पधर एनपीएस चौहान ने कहा कि टारिंग वर्क का इस्टिमेट अप्रूवल के लिए भेजा था। विभाग की ओर से शीघ्र ही अब इसके टेंडर लगा दिए जाएंगे।