पंडोह (मंडी)। द्रंग क्षेत्र के बदार स्थित शिवा पंचायत और नागधार में अचानक आग लगने से जंगल दहक उठे। आग इतनी भयानक थी कि इसने शिवा पंचायत के गांव बरैहल ,पलोही वैसूंबाई के साथ लगते जंगल बरैहल में देवदार एवं चीड़ के पेड़ों को चपेट में ले लिया।
विभाग के बीओ नरेंद्र शर्मा घटना स्थल पर पहुंचे। स्थानीय लोगों को एकत्र कर वन कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से देवदार के छोटे पौधे और बडे़ पेड़ों को नुकसान हुआ है। अनुसूचित जाति के दो परिवार गोविंद राम पुत्र टिकमें राम, बख्श सिंह पुत्र टिकमे राम की गौशाला जलकर राख हो गई। समय रहते माल मेवशियों को गौशाला से बाहर निकाल लिया गया था। किसी भी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। कई लोगों के निजी भूमि पर घासपती के पौधे भी जल गये हैं।
इसी तरह नागधार पंचायत के गांव हटोण के साथ लगते जंगल एवं गांव के नजदीक खेतों में भी बुधवार को अचानक आग सुलग उठी। आग पर काबू पाने के लिऐ मंडी से अग्नि शमन की गाड़ी बुलाई गई। मगर दमकल के पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया था। इसी तरह पंडोह डैम के साथ लगते गांव चडाहूं में भी चीड़ के जंगल में भी आग लगी। वन विभाग एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से आग को जल्द बुझा दी गई। शिवा के बीओ नरेंद्र शर्मा ने आशंका जताई कि यह आग शरारती तत्वों का कारनामा हो सकता है। कई दिनों से भारी गर्मी पड़ रही है कई बार चलते राहगीर भी अचानक बीड़ी सिगरेट पीते समय फेंक देते हैं। शिवा में करीब बीस हेक्टेयर जंगल आग से प्रभावित हुआ है। विभाग की ओर से वन समितियों तथा स्थानीय लोगों को आग के बचाव के लिए समय-समय पर सचेत रहने के लिए जागरूक किया जाता है।