{"_id":"31028","slug":"Mandi-31028-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"नाचन में कम वोल्टेज से जल्द मिलेगी राहत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नाचन में कम वोल्टेज से जल्द मिलेगी राहत
Mandi
Updated Thu, 31 May 2012 12:00 PM IST
चैलचौक (मंडी)। नाचन क्षेत्र में बिजली की कम वोल्टेज से प्रभावित इलाकों को जल्द राहत मिलेगी। प्रभावित इलाकों में पर्याप्त सप्लाई मुहैया करवाने को विभाग ने कवायद शुरू कर दी है। इसके तहत जहां-जहां कम वोल्टेज की समस्या थी, वहां विभाग पुराने ट्रांसफार्मर बदल कर नए स्थापित कर रहा है। विद्युत बोर्ड के अधिशासी अभियंता बीके शर्मा ने इसकी पुष्टि की है।
अधिशासी अभियंता ने बताया कि नाचन क्षेत्र के कई गांवों से कम वोल्टेज की शिकायतें मिल रही थी। विभाग ने जन शिकायतों पर अमल करते हुए करीब बीस नए ट्रांसफार्मर स्थापित कर दिए हैं। दो अभी लगाने शेष हैं। इसके अलावा दूर-दराज गांवों तक विद्युत सप्लाई ले जाने के लिए स्थापित खंभों की मरम्मत का कार्य भी जोरों पर हैं। देवीदहड़, जहल, लोट, मुरहाला, रेओसी, कांडा, बगस्याड़, केलोधार, परवाड़ा, शिल्हीबागी, कल्हणी आदि दुर्गम क्षेत्रों में पुराने विद्युत पोल बदलने के भी पूरे इंतजाम कर लिए गए हैं। बीके शर्मा ने बताया कि छपराहण और मौवीसेरी में दो ट्रांसफार्मर और लगाए जा रहे हैं। इससे यहां लोगों की कम वोल्टेज की समस्या दूर हो जाएगी। विभाग लोगाें की समस्याओं का निपटारा करने के लिए तत्पर है।
चैलचौक (मंडी)। नाचन क्षेत्र में बिजली की कम वोल्टेज से प्रभावित इलाकों को जल्द राहत मिलेगी। प्रभावित इलाकों में पर्याप्त सप्लाई मुहैया करवाने को विभाग ने कवायद शुरू कर दी है। इसके तहत जहां-जहां कम वोल्टेज की समस्या थी, वहां विभाग पुराने ट्रांसफार्मर बदल कर नए स्थापित कर रहा है। विद्युत बोर्ड के अधिशासी अभियंता बीके शर्मा ने इसकी पुष्टि की है।
अधिशासी अभियंता ने बताया कि नाचन क्षेत्र के कई गांवों से कम वोल्टेज की शिकायतें मिल रही थी। विभाग ने जन शिकायतों पर अमल करते हुए करीब बीस नए ट्रांसफार्मर स्थापित कर दिए हैं। दो अभी लगाने शेष हैं। इसके अलावा दूर-दराज गांवों तक विद्युत सप्लाई ले जाने के लिए स्थापित खंभों की मरम्मत का कार्य भी जोरों पर हैं। देवीदहड़, जहल, लोट, मुरहाला, रेओसी, कांडा, बगस्याड़, केलोधार, परवाड़ा, शिल्हीबागी, कल्हणी आदि दुर्गम क्षेत्रों में पुराने विद्युत पोल बदलने के भी पूरे इंतजाम कर लिए गए हैं। बीके शर्मा ने बताया कि छपराहण और मौवीसेरी में दो ट्रांसफार्मर और लगाए जा रहे हैं। इससे यहां लोगों की कम वोल्टेज की समस्या दूर हो जाएगी। विभाग लोगाें की समस्याओं का निपटारा करने के लिए तत्पर है।