धर्मपुर (मंडी)। क्षेत्र में गर्मी के बढ़ते ही वायरल का प्रकोप बढ़ रहा है। गर्मी के साथ साथ लोगों का शरीर भी तपने लगा है । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर में प्रतिदिन तीस लोग वायरल फिवर के पहुंच रहे हैं। अस्पताल के प्रभारी चिकत्सिक डा. अरविंद चोपड़ा ने बताया कि आजकल प्रतिदिन करीब तीस-चालीस मरीज वायरल फीवर तथा दस से पंद्रह दस्त के पहुंच रहे हैं।
स्वास्थ्य केंद्र की हालत यह है कि यहां मरीजों को इंजेक्शन लगाने के लिए कोई नहीं मिलता। क्योंकि यहां एकमात्र स्टाफ नर्स है, उसका तबादला भी पीएचसी डरवाड़ के लिए हो गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चार स्टाफ नर्सों के पद हैं। इनमें से एक स्टाफ नर्स ही कार्यरत थी । अब उसका तबादला भी यहां से हो गया। यहां प्रतिदिन करीब दो सौ से ज्यादा ओपीडी होती है। अस्पताल का दर्जा वर्ष 1998 में तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से बढ़ाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किया था। यहां साइन बोर्ड तो अवश्य बदल गया। सुविधाएं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की हैं। वायरल बढ़ने से यह समस्या और विकराल रूप धारण कर सकती है।
बीएमओ संधोल डा. शिवानंद कौशल ने बताया कि उनकी सेवानिवृत्ति 31 मई को है। सीएमओ मंडी को अवगत करवा दिया है कि धर्मपुर से स्टाफ नर्स का तबादला हो गया है और धर्मपुर में कोई भी स्टाफ नर्स नहीं है।