सुंदरनगर (मंडी)। पंचायत समिति सुंदरनगर की सामाजिक न्याय समिति की बैठक मंगलवार को अध्यक्ष विजय कुमार की अध्यक्षता में हुुई। बैठक मेें पंचायत समिति के सदस्यों को रोगी कल्याण समिति के सदस्य बनाने की मांग की। इससे वह अपने क्षेत्र से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं को उठा सके।
इस मौके पर बैठक में स्वास्थ्य विभाग से किसी भी अधिकारी के न पहुंचने पर कड़ी नाराजगी जताई गई। वहीं स्वास्थ्य विभाग से स्पष्टीकरण मांगा गया कि सुंदरनगर के नागरिक अस्पताल में अल्ट्रा साउंड करवाने के लिए आने वाले मरीजों का चैकअप फार्म के 15 दिनों के उपरांत क्यों किया जाता है? इसकी आवश्यकता तत्काल होती है। योजनाओं पर खर्च हो रही शशि की जानकारी न मिलने पर भी खेद जताया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से पंचायत समिति की बैठक को गंभीरता से न लेने पर शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजने का निर्णय किया गया। बैठक में पंचायत समिति सदस्यों भूपेंद्र ठाकुर, भाग सिंह, दूनी चंद के अलावा खंड विकास अधिकारी राजेश धीमान, तहसील कल्याण अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।