सरकाघाट (मंडी)। दो बसों की चपेट में आने से एक व्यक्ति के गंभीर रूप से घायल होने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गरली निवासी देशराज 50 अपनी पत्नी और बहू के साथ सरकाघाट बस अड्डे पर बस का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान बैक हो रही बस नंबर एचपी-28-बी 7501 की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बस अड्डे पर मौजूद लोगों ने घायल को तुरंत नागरिक अस्पताल सरकाघाट पहुंचाया। जहां उसका उपचार चल रहा है।
अस्पताल प्रभारी डा. बीआर चौहान ने बताया कि घायल व्यक्ति की हालत अब खतरे से बाहर है। उसकी टांगों में फ्रेक्चर है। डीएसपी सरकाघाट केडी शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने बस चालक और परिचालक के खिलाफ लापरवाही बरतने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।