जोगिंद्रनगर (मंडी)। लोक निर्माण एवं राजस्व मंत्री गुलाब सिंह ठाकुर के आश्वासन के बाद क्रमिक अनशन कर रहे आयुर्वेदिक विभाग तथा नगर पंचायत जोगिंद्रर नगर के दैनिक भोगी कर्मचारियों ने अपना अनशन समाप्त कर दिया। गुलाब सिंह ने मंगलवार को विश्राम गृह जोगिंद्रर नगर में लोगों की समस्याओं को सुना। मौके पर ही विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में समस्याओं का समाधान किया ।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को उनके घर द्वार पर सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत हैं। उनकी समस्याओं को निपटाने के लिए विशेष प्राथमिकता दी जा रही है। जोगिंद्रनगर में क्रमिक अनशन कर रहे आयुर्वेदिक विभाग तथा नगर पंचायत जोगिंद्रनगर के दैनिक भोगी कर्मचारियों ने लोक निर्माण एवं राजस्व मंत्री के आश्वासन के बाद अपना अनशन समाप्त कर दिया । लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि हड़ताली कर्मचारियों की मांगों को सरकार ने गंभीरता से लिया है तथा उनके समाधान के प्रयास किए जा रहे हैं । इस अवसर पर एसडीएम जोगिंद्रर नगर रत्तन गौतम, एसके सोनकर, सूरत राम ठाकुर, दलीप सिंह राणा, खंड विकास अधिकारी चौंतड़ा आरएस चंदेल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।