महादेव (मंडी)। क्षेत्र के करीब आधा दर्जन गांवों में पीने के पानी की भारी कमी हो गई है। इसके चलते ग्रामीणों ने पानी के टैंकर से आपूर्ति करने की मांग की है। उप मंडल में पारा चढ़ने से आईपीएच महकमे की कई पेेयजल योजनाओं से की जाने वाली पेयजल आपूर्ति चरमरा गई है। जल स्तर में कमी आने से हैंड पंप भी नाकाम हो गए हैं।
यहां की अरठी पंचायत के पडसल के निकट और करसाणू गांव में कई हफ्तों से विभाग के नल सूखे पड़े हैं। करसाणू में स्थित आपूर्ति करने वाला इकलौता हैंड पंप भी जल स्तर गिरने से हांफने लगा है। स्थानीय निवासी कर्म सिंह, चमन ठाकुर, अंजना, मधुमति और कमला देवी ने बताया कि इस हैंड पंप में देर तक पंप करने के उपरांत गंदा पानी आता है।
इधर, सलवाणा पंचायत में खनोखर, धार, मनवाणा, गलू और गुड्डीधार गंाव में भी पानी के लिए हाहाकार मची है। लोग प्राकृतिक जल स्रोत में भी पानी की कमी आने पर चिंतित हैं। स्थानीय वार्ड सदस्य हंस राज सहित मुंशी राम, अंबर सिंह, थेबड़ राम, बेसरी राम ने बताया कि लोगों को सलवाणा खड्ड से पानी लाना पड़ रहा है। विभाग से कई बार शिकायत भी की गई है। ग्रामीणों ने महकमे से पानी के टैंकर के माध्यम से पेयजल आपूर्ति करने की मांग की है।
आईपीएच महकमे के सहायक अभियंता प्रेम सिंह ने बताया कि गर्मी बढ़ने से जल स्तर में भारी गिरावट आ गई है। इससे क्षेत्र में पेयजल किल्लत बनी हुई है। विभाग पेयजल आपूर्ति के लिए सभी तरह के प्रयास कर रहा है और आवश्यक हुआ तो टैंकर के माध्यम से पानी सप्लाई किया जाएगा।